Image Source : FILE
मोटोरोला एज 60
Motorola Razr 60 Ultra के बाद कंपनी अब एक और फोल्डेबल फ्लिप स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। मोटोरोला के इस अफोर्डेबल फ्लिप स्मार्टफोन को अगले सप्ताह 28 मई को लॉन्च किया जाएगा। Motorola Razr 60 को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर लिस्ट किया गया है। फ्लिपकार्ट पर इस फोन के कई फीचर्स भी रिवील किए गए हैं। Razr 60 Ultra को कंपनी ने 89,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उतारा था।
Motorola ने अपने आधारिक X हैंडल से इस फोन की लॉन्च डेट कंफर्म की है। यह फोन 28 मई को दिन के 12 बजे भारत में लॉन्च किया जाएगा। यह फोल्डेबल स्मार्टफोन पैनाटोन गिब्राल्टर सी, स्प्रिंग बड और लाइट स्काई कलर में पेश किया जाएगा। अपने अल्ट्रा मॉडल की तरह यह फोन भी एक ही स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जाएगा। इसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज में उतारा जाएगा।
Motorola Razr 60 के फीचर्स (संभावित)
मोटोरोला अपने इस फ्लिप फोन को ग्लोबली लॉन्च कर चुका है। ग्लोबल मार्केट में यह फोन 16GB रैम और 512GB स्टोरेज में भी आता है। भारत में यह फोन 6.96 इंच के FHD+ फोल्डेबल pOLED LTPO डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जिसका रेजलूशन 1080 x 1640 पिक्सल होगा। वहीं, इसमें 3.63 इंच का pOLED कवर डिस्प्ले भी मिलेगा, जिसका रेजलूशन 1056 x 1066 पिक्सल होगा। फोन के डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विकटस का सपोर्ट मिलेगा।
Motorola Razr 60 में मीडियाटेक डायमैनसिटी 7400x चिपसेट पर काम करेगा, जिसके साथ 8GB रैम और 256GB तक की स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। इस फोन के बैक में डुअल कैमरा मिलेगा, जिसमें 50MP का मेन और 13MP का अल्ट्रा कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा मिलेगा। यह फोन 4,500mAh की बैटरी और 30W वायर्ड के साथ-साथ 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। भारत में इस फोन को 699 डॉलर यानी लगभग 60,000 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News