बीकानेर में पीएम मोदी ने सिंदूर शब्द का 8 बार किया जिक्र, पर किस शब्द को सबसे अधिक बार बोला, जानिए | Bikaner PM Modi Mentioned Sindoor word 8 times but he used this word Pakistan most number of times Know

Must Read

पाकिस्तान- 16 बारआतंकवाद- 13 बारसिंदूर – 8 बारसेना – 7 बारमोदी – 4 बारवीर – 5 बार मंच पर लगीं 13 कुर्सियां सभा के मंच पर 13 कुर्सियां लगाई गई। इनमें बीच में प्रधानमंत्री मोदी और राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े की कुर्सी थी। एक तरफ कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, डिप्टी सीएम दीयाकुमारी, राज्य मंत्री मंजू बाघमार और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बैठे। प्रधानमंत्री के दूसरी तरफ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और राज्य मंत्री विजय सिंह बैठे। आप तो नवभारत के शिवाजी… देशनोक दौरे के दौरान करणी माता मंदिर में दर्शन करने के पश्चात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से वरिष्ठ भाजपा नेता देवीसिंह भाटी की मुलाकात ने सभी का ध्यान खींच लिया। सभी से अभिवादन स्वीकार करते आगे बढ़ रहे प्रधानमंत्री ने भाटी को देवजी कहकर बुलाया और हाथ मिलाकर अभिवादन स्वीकार किया। भाटी ने मोदी से कहा कि आप तो नवभारत के शिवाजी निकले। इस बात पर मोदी ने हंसते हुए कंधे पर हाथ रखकर भाटी से कहा कभी दिल्ली मिलने आओ। यह भी पढ़ें बीकानेर के पलाना में पीएम मोदी ने राजस्थान पर की तोहफों की बारिश, जानिए क्या-क्या मिला झलकियां 1- सभा समाप्त होने के बाद भी लोगों की उत्सुकता बरकरार रही। मोदी का हेलीकॉप्टर उड़ने के दौरान लोग बसों पर चढ़ गए और वीडियो बनाने में जुट गए।2- एसपी-कलक्टर और विधायकों की कुर्सियां भी पंडाल में लगाई गईं। मीडिया गैलरी के पीछे विधायकों के लिए लगाई कुर्सियों पर कई पूर्व विधायक बैठे दिखे। जबकि पुलिस अधीक्षकों और जिला कलक्टर्स के लिए लगी कुर्सियों पर कुछ अधिकारी आकर बैठ गए।3- सभा में मंच के सामने का एक ब्लॉक एनसीसी कैडेट्स के लिए आरक्षित रखा गया। इसमें एनसीसी कैडेट्स वर्दी में तिरंगा हाथ में लिए बैठे। यह ब्लॉक आकर्षण का केन्द्र भी रहा। यह भी पढ़ें ऑपरेशन सिंदूर के हीरो की 28 मई को शादी है, कार्ड में छपवाई अनूठी बात, लोगों का जीता दिल यह भी पढ़ें Rajasthan Politics : भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा की विधायकी पर आज हो सकता है फैसला

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -