Apple के ये दो iPhone हुए बेकार, कंपनी ने विंटेज लिस्ट में किया शामिल

Must Read

Image Source : FILE
एप्पल आईफोन 7 प्लस

Apple ने अपने विंटेज लिस्ट को बढ़ाते हुए अपने दो पुराने आईफोन को इसमें शामिल कर दिया है। एप्पल के ये आईफोन अब बेकार हो गए हैं यानी इसमें न तो कोई सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा और न ही इसे एप्पल के सर्विस सेंटर पर ठीक किया जाएगा। इसके स्पेयर पार्ट्स भी अब नहीं उपलब्ध कराए जाएंगे। एप्पल अपने पुराने हो चुके मॉडल को इस विंटेज और ऑब्सोलेट लिस्ट में शामिल कर देता है।

एप्पल ने अपने 2016 में लॉन्च हुए iPhone 7 Plus और 2017 में लॉन्च हुए iPhone 8 को इस लिस्ट में शामिल कर लिया है। एप्पल के ये दोनों आईफोन अब बेकार हो गए हैं। iPhone 7 Plus को 72,000 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। यह आईफोन 32GB इंटरनल स्टोरेज वाले शुरुआती वेरिएंट में पेश किया गया था। वहीं, iPhone 8 को 64,000 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। यह आईफोन 64GB इंटरनल स्टोरेज के शुरुआती वेरिएंट में पेश किया गया था।

2019 में एप्पल ने अपने iPhone 7 Plus को डिसकन्टिन्यू कर दिया था। वहीं, iPhone 8 को 2020 में डिसकन्टिन्यू कर दिया गया था। iPhone 7 Plus के सभी वेरिएंट्स और iPhone 8 के 64GB और 256GB वाले वेरिएंट्स को इस लिस्ट में शामिल किया गया है। इस लिस्ट में आईफोन 8 के 128GB वाले वेरिएंट को शामिल नहीं किया गया है। 

विंटेज लिस्ट में शामिल हैं ये मॉडल

एप्पल ने अपने विंटेज लिस्ट को बढ़ाते हुए अब अपने 11 मॉडल को इस लिस्ट में शामिल कर लिया है। अब ये 11 मॉडल्स एप्पल के विंटेस और आब्सोलेट लिस्ट में रखे गए हैं। एप्पल अपने उन आईफोन मॉडल्स को विंटेज और ऑब्सोलेट लिस्ट में रखता है, जिसको कंपनी 7 साल से सेल के लिए उपलब्ध नहीं कराती है। हालांकि, एप्पल के Mac लैपटॉप को 10 साल के बाद ऑब्सोलेट लिस्ट में शामिल किया जाता है। कंपनी ने हाल ही में Mac लैपटॉप की बैटरी रिप्लेसमेंट पीरियड को 10 साल तक एक्सटेंड कर दिया है।

iPhone 4 (8GB)
iPhone 5
iPhone 6s (16GB, 64GB, 128GB)
iPhone 6s Plus
iPhone SE
iPhone 7 Plus
iPhone 8 (64GB, 256GB)
iPhone 8 (PRODUCT)RED
iPhone 8 Plus (PRODUCT)RED
iPhone X
iPhone XS Max

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -