प्राइवेट और सरकारी बैंकों में से कौन बांट रहा है देश में सबसे ज्‍यादा लोन?

Must Read

Last Updated:May 23, 2025, 08:20 ISTसरकारी बैंकों ने 15 साल में पहली बार निजी बैंकों को कर्ज वितरण में पीछे छोड़ा है. इंडस्ट्रियल, सर्विस और पर्सनल लोन कैटेगरी में सरकारी बैंक निजी बैंकों से आगे रहे हैं. दिसंबर 2024 तक सरकारी बैंकों की पर्सनल लोन ग्रोथ 17% रही.हाइलाइट्ससरकारी बैंकों की पर्सनल लोन ग्रोथ 17% रही.सरकारी बैंकों ने 60% इंडस्ट्रियल लोन दिए.एनआरआई डिपॉजिट में 10% सालाना वृद्धि दर्ज की गई.नई दिल्ली. भारत के बैंकिंग क्षेत्र में एक ऐतिहासिक बदलाव देखने को मिला है. पिछले 15 वर्षों में पहली बार सरकारी बैंकों ने कर्ज वितरण के मामले में निजी बैंकों को पीछे छोड़ दिया है. रिजर्व बैंक और विभिन्न वित्तीय संस्थानों के आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई है. इस बदलाव का प्रमुख कारण निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंक जैसे एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक की लोन वितरण में सुस्ती मानी जा रही है. सरकारी बैंकों की यह मजबूती दिखाती है कि वे अब न केवल पारंपरिक भरोसे का प्रतीक हैं, बल्कि प्रतिस्पर्धी माहौल में निजी बैंकों को टक्कर देने में भी सक्षम हो चुके हैं.

दिसंबर 2024 तक सरकारी बैंकों की पर्सनल लोन ग्रोथ 17% रही, जबकि निजी बैंकों की ग्रोथ केवल 10% थी. यही नहीं, इंडस्ट्रियल, सर्विस और पर्सनल लोन,  तीनों कैटेगरी में भी सरकारी बैंकों ने मजबूत पकड़ बनाई है. कुल 37.9 लाख करोड़ रुपए के लोन इंडस्ट्रियल लोन में से 60% सरकारी बैंकों ने दिए. इसी तरह 49.9 लाख करोड़ रुपए के सर्विस लोन में 56% हिस्सा सरकारी बैंकों का रहा. पर्सनल लोन देने में भी सरकारी बैंक आगे रहे. 51.1 लाख करोड़ रुपए के पर्सनल लोन में से 52% लोन सरकारी बैंकों द्वारा वितरित किए गए.

क्रेडिट ग्रोथ में चार साल से बढ़त

बीते चार वर्षों से बैंकिंग सेक्टर में क्रेडिट ग्रोथ डिपॉजिट ग्रोथ से आगे रहा है. 50 वर्षों में यह केवल दूसरी बार हुआ है. डिपॉजिट ग्रोथ में भी 86% बढ़ोतरी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के माध्यम से हुई है. दिसंबर 2024 तक कुल डिपॉजिट में टर्म डिपॉजिट का हिस्सा 50% पहुंच गया.

होम लोन के मामले में भी सरकारी बैंक आगे

सरकारी बैंकों ने टियर 3 और छोटे शहरों में विस्तार करते हुए होम लोन बाजार में भी अपना दबदबा बढ़ाया है. वित्त वर्ष 2024-25 में सरकारी बैंकों का होम लोन ग्रोथ 46.4% रहा, जो एक साल पहले 45.1% था. इसके विपरीत, निजी बैंकों की होम लोन ग्रोथ 54.9% से घटकर 53.6% हो गई. पिछले वित्त वर्ष में सरकारी बैंकों ने 2.1 लाख करोड़ रुपए के नए होम लोन अपने पोर्टफोलियो में शामिल किए, जो कि कुल होम लोन का 56.1% है.

एनआरआई का भरोसा बढ़ा

प्रवासी भारतीयों (NRI) द्वारा भारतीय बैंकों में डिपॉजिट में भी जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. वित्त वर्ष 2024-25 में एनआरआई डिपॉजिट में 10% की सालाना वृद्धि दर्ज की गई. कुल एनआरआई डिपॉजिट 1.4 लाख करोड़ रुपए रहा, जिसमें से 50% एफडी में रहा. मार्च 2025 तक एनआरआई की कुल जमा राशि बढ़कर 14.16 लाख करोड़ रुपए हो गई.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें OXBIG NEWS NETWORK India पर देखेंLocation :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessप्राइवेट और सरकारी बैंकों में से कौन बांट रहा है देश में सबसे ज्‍यादा लोन?

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -