नई दिल्ली. CRED के फाउंडर कुणाल शाह ने भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि देश में उत्कृष्टता (excellence) की संस्कृति विकसित नहीं हुई है और ज़्यादातर स्टार्टअप्स इनोवेशन के बजाय आपसी तुलना के आधार पर खड़े किए जा रहे हैं. उन्होंने यह टिप्पणी बेंगलुरु में आयोजित Prosus के Luminate इवेंट में की. कुणाल शाह ने कहा, “हम बहुत जल्दी एक-दूसरे से तुलना करने लगते हैं, Excellence की दिशा में मेहनत किए बिना. भारत में अब तक excellence कोई संस्कृति नहीं बनी है.”
उन्होंने कहा कि भारत में क्षमता तो है, लेकिन इनोवेशन कई बार constraints (सीमाओं) से जूझते हुए उभरता है. “हमारा बाज़ार समझने का तरीका अलग हो सकता है, और भविष्य में कई कंपनियां उसी दिशा में बनेंगी, लेकिन हमें मजबूत बुनियाद पर काम करने की जरूरत है.”
“हर पांच-सात साल में टॉप कंपनियां बदल जाती हैं”
शाह का मानना है कि टेक्नोलॉजी, खासकर AI, जैसे क्षेत्रों में तेजी से बदलाव हो रहा है, और वही कंपनियां टिकेंगी जो खुद को समय के साथ ढाल सकें और लगातार इनोवेट करती रहें. उन्होंने कहा, “हर पांच से सात साल में टॉप 100 या 200 कंपनियां बदल जाती हैं. जो लोग बदलाव को अपना सकते हैं, वही आगे बढ़ेंगे.”
—- Polls module would be displayed here —-
“हमारे सपने हमारे आसपास के माहौल से बनते हैं”
कुणाल शाह ने यह भी कहा कि किसी व्यक्ति की महत्वाकांक्षा (ambition) उस माहौल से बनती है जो वो अपने आसपास देखता है. अगर किसी को excellence के उदाहरण नहीं मिलते, तो वह खुद भी बड़ा सपना नहीं देख पाता.
“भारत में फाउंडर्स की पूजा होती है, फिर विसर्जन”
उन्होंने भारत की स्टार्टअप संस्कृति में फाउंडर्स को लेकर बनी एक अजीब आदत की ओर भी इशारा किया. “हम संस्थापकों को भगवान की तरह पूजते हैं, और जब चीज़ें खराब होती हैं, तो उनका विसर्जन कर देते हैं.” कुणाल शाह की यह बात भारत के युवा स्टार्टअप फाउंडर्स के लिए एक आईना है — सिर्फ तुलना या फंडिंग से नहीं, बल्कि असली इनोवेशन और परिश्रम से ही excellence हासिल की जा सकती है.
क्रेड (CRED) क्या है?
क्रेड एक भारतीय फिनटेक कंपनी है, जिसकी शुरुआत कुणाल शाह ने 2018 में की थी. यह ऐप मुख्य रूप से क्रेडिट कार्ड पेमेंट्स, रिवार्ड्स, और फाइनेंशियल मैनेजमेंट पर फोकस करता है. CRED उन यूज़र्स को ही अपनी सेवाएं देता है जिनका क्रेडिट स्कोर 750 या उससे अधिक होता है. यानी यह एक प्रीमियम यूजर बेस को टारगेट करता है.
क्रेड की मुख्य सेवाएं
क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंटयूज़र अपने सभी क्रेडिट कार्ड CRED में लिंक कर सकते हैं और समय पर बिल भरने पर कैशबैक, रिवॉर्ड्स और एक्सक्लूसिव ऑफर्स कमा सकते हैं.
CRED Cashयह एक इंस्टेंट पर्सनल लोन सर्विस है जिसमें कम ब्याज दरों पर तुरंत लोन ऑफर किया जाता है.
CRED RentPayइससे यूज़र क्रेडिट कार्ड से अपने मकान मालिक को किराया दे सकते हैं.
CRED Store & Experiencesक्रेड के ऐप में एक स्टोर है जहां रिवार्ड्स पॉइंट्स से एक्सक्लूसिव प्रोडक्ट्स, ब्रांड ऑफ़र्स और एक्सपीरियंस खरीदे जा सकते हैं.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News