केएल राहुल-जहीर खान, शिखर धवन…चार माह में 4 क्रिकेटरों ने खरीदी 107 करोड़ की प्रॉपर्टी, चौथा नाम है शॉकिंग

Must Read

Last Updated:May 22, 2025, 16:05 ISTBusiness News : 2025 के पहले 3 महीनों में ही भारतीय क्रिकेटरों ने रियल एस्टेट में खूब पैसा निवेश किया है. चार बड़े क्रिकेटरों ने 107 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति खरीदी है. केएल राहुल-जहीर खान ने मुंबई में तो …और पढ़ें2025 के पहले 3 महीनों में ही चार बड़े क्रिकेटरों ने खरीदी 107 करोड़ रुपये से ज्यादा की प्रॉपर्टी…हाइलाइट्सकेएल राहुल ने 9.85 करोड़ में ठाणे में जमीन खरीदी.शिखर धवन ने गुरुग्राम में 65 करोड़ का अपार्टमेंट खरीदा.सूर्यकुमार यादव ने मुंबई में 21 करोड़ के दो अपार्टमेंट खरीदे.नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेटर रियल एस्टेट में खूब निवेश कर रहे हैं. 2025 के पहले 3 महीनों में ही चार बड़े क्रिकेटरों ने 107 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति खरीदी है. चार क्रिकेटरों में केएल राहुल-जहीर खान, सूर्यकुमार यादव और शिखर धवन के नाम शामिल हैं. भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल आईपीएल में बल्ले से धमाल मचा रहे हैं. उन्होंने अपने ससुर सुनील शेट्टी के साथ मिलकर 9.85 करोड़ रुपये में पश्चिमी ठाणे के ओवाले इलाके में 7 एकड़ जमीन खरीदी है. राहुल और शेट्टी ने यह प्रॉपर्टी मार्च 2025 में खरीदी गई. 68.96 लाख रुपये की स्टैम्प ड्यूटी चुकाई. रजिस्ट्रेशन के लिए 30 हजार रुपये दिए.

पश्चिमी ठाणे में घोड़बंदर रोड के पास स्थित ओवाले क्षेत्र बिजनेस की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है. राहुल ने अपनी पत्नी आथिया शेट्टी के साथ पिछले साल बांद्रा की पाली हिल के संधू पैलेस में 3,350 स्क्वायर फीट का लग्जरी अपार्टमेंट भी 20 करोड़ में खरीदा था.

शिखर धवन ने गुरुग्राम में 65 करोड़ का खरीदा लग्जरी अपार्टमेंटटीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर डीएलएफ के सुपर-लग्जरी प्रोजेक्ट ‘द डललियास’ में 6040 वर्ग फुट का सुपर लग्जीरियस अपार्टमेंट खरीदा है. अपार्टमेंट की कीमत करीब 69 करोड़ रुपये है. 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे खेलने वाले शिखर धवन ने पिछले साल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. डीएलएफ ने ‘द कैमेलियास’ प्रोजेक्ट को सफलतापूर्वक डिलीवर करने के बाद ‘द डललियास’ हाउसिंग प्रोजेक्ट लॉन्च किया था. इसमें 420 अल्ट्रा-लग्जरी अपार्टमेंट हैं. विराट कोहली का घर भी गुरुग्राम में डीएलएफ सिटी फेज-1 के सी ब्लॉक में है. शिखर धवन किंग कोहली के पड़ोसी बन गए हैं.

कौन हैं रामचंद्र अग्रवाल, विशाल मेगा मार्ट के फाउंडर, कभी चलाते थे फोटोकॉपी की दुकान, कितनी है संपत्ति?

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने पत्नी सागरिका घाटगे और उनके भाई विश्वजीत के साथ मिलकर मुंबई के लोअर परेल इलाके में इंडियाबुल्स स्काई प्रोजेक्ट में 11 करोड़ का फ्लैट खरीदा है. सेल डीड फरवरी में करवाई गई थी.

सूर्यकुमार यादव ने मुंबई में खरीदा 21 करोड़ का अपार्टमेंटसूर्यकुमार यादव ने पत्नी देविशा के साथ मुंबई के डिओनार इलाके में गोदरेज स्काई टेरेसेज प्रोजेक्ट में दो अपार्टमेंट खरीदे हैं. डील मार्च में हुई थी. कार के लिए छह पार्किंग स्लॉट भी लिए हैं. सूर्यकुमार यादव के दोनों फ्लैट का टोटल कारपेट एरिया 4,222.7 स्क्वॉयर फीट है. फ्लैट अपार्टमेंट के दो अलग-अलग फ्लोर पर है.
Chaturesh TiwariAn accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ेंAn accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें OXBIG NEWS NETWORK India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessकेएल राहुल-जहीर खान, शिखर धवन…4 क्रिकेटरों ने खरीदी 107 करोड़ की प्रॉपर्टी

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -