Image Source : FILE
इनफिनिक्स एक्सपैंड जीटी
Infinix ने अपना 10,000mAh बैटरी वाला दमदार टैबलेट लॉन्च किया है। इनफिनिक्स का यह टैबलेट फ्लैगशिप Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर पर काम करता है। इसके अलावा कंपनी ने Infinix GT 30 Pro स्मार्टफोन भी पेश किया है। इनफिनिक्स का यह टैबलेट GT फीचर्स के साथ आता है, जिसमें दमदार प्रोसेसर के साथ-साथ फ्लैगशिप लेवल का डिस्प्ले मिलता है। इसमें 8GB रैम के साथ 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है।
Infinix Xpad GT के फीचर्स
इनफिनिक्स का यह गेमिंग टैबलेट 13 इंच के 2.8K डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रेजलूशन 1,840 x 2,800 पिक्सल है। इस टैबलेट का डिस्प्ले 144Hz हाई रिफ्रेश रेट और HDR10 सपोर्ट के साथ आता है। इसमें Qualcomm Snapdragon 888 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इस टैबलेट में 8GB रैम के साथ 256GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगा। यही नहीं, यह टैबलेट Infinix AI फीचर्स से लैस है।
इस टैबलेट के बैक में 13MP का सिंगल कैमरा मिलेगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 9MP का कैमरा मिलता है। इस टैबलेट में 8 स्पीकर्स दिए गए हैं, जो 3D साउंड, DTS ऑडियो सपोर्ट के साथ आते हैं। इस टैबलेट को की-बोर्ड और Stylus पेन के साथ पेयर्ड किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ये दोनों एक्सेसरीज सेपरेटली उपलब्ध कराती है। टैबलेट में 10,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जिसके साथ 33W USB Type C चार्जिंग फीचर मिलता है। इसमें हीट मैनेजमेंट के लिए वेपर चेंबर कूलिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। यह Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
Infinix Xpad GT की कीमत
Infinix का यह टैबलेट मलेशिया में लॉन्च किया गया है। इसे एक ही स्टोरेज ऑप्शन 8GB RAM + 256GB में पेश किया गया है, जिसकी कीमत RM 1699 यानी लगभग 34,000 रुपये है। इसे एक ही ग्रे कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। भारत में यह टैबलेट लॉन्च किया जाएगा या नहीं कंपनी ने यह नहीं बताया है।
Infinix GT 30 Pro 5G
इनफिनिक्स ने इस टैबलेट के साथ Infinix GT 30 Pro गेमिंग स्मार्टफोन भी पेश किया है। यह स्मार्टफोन 12GB रैम और 512GB स्टोरेज तक स्टोरेज सपोर्ट के साथ आता है। इसमें MediaTek Dimensity 8350 अल्टीमेट प्रोसेसर मिलता है। यह फोन 108MP के मेन और 12MP सेल्फी कैमरे के साथ आता है। इसमें 5500mAh की बैटरी के साथ-साथ 45W वायर्ड और 30W वायरलेस चार्जिंग फीचर मिलता है।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News