<p style="text-align: justify;">केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने किरु हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट मामले में गुरुवार (22 मई 2025) को जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक और पांच अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार के एक मामले में आरोपपत्र दायर किया है. यह मामला किरु हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट में 2,200 करोड़ रुपये के सिविल कार्यों के ठेके में कथित अनियमितताओं से जुड़ा है. इस मामले को लेकर साल 2024 में सीबीआई ने दिल्ली और जम्मू में 8 स्थानों पर तलाशी ली थी. </p>
<p style="text-align: justify;">जम्मू कश्मीर सरकार के अनुरोध पर सीबीआई ने अप्रैल 2022 में मामला दर्ज किया था. उन्होंने दावा किया था क किरु हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट से संबंधित फाइलों के मंजूर करने के लिए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी. सीबीआई ने जो चार्जशीट दायर की है उसमें चेनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के पूर्व अधिकारियों और पैटल इंजीनियरिंग लिमिटेड के नाम भी शामिल हैं. सत्यपाल मलिक 23 अगस्त 2018 से 30 अक्टूबर 2019 के बीच जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल रहे थे.</p>
<p style="text-align: justify;">किरू हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट जम्मू कश्मीर में चिनाब नदी पर स्थित एक रन-ऑफ-द-रिवर पनबिजली प्रोजक्ट है. यह प्रोजेक्ट 624 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता के साथ जम्मू-कश्मीर की बिजली जरूरतों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>(ये स्टोरी अपडेट की जा रही है…)</strong><br /> <br /><br /></p>
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS
जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक की बढ़ी मुश्किलें, भ्रष्टाचार मामले में CBI ने दायर

- Advertisement -