पुराने iPhone से नए में डेटा ट्रांसफर का ये ट्र‍िक है जबरदस्‍त, कहेंगे थैंक यू

Must Read

नई द‍िल्‍ली. जब आप एक iPhone से दूसरे iPhone में स्विच करते हैं, तो आपको अपने सभी डेटा को ट्रांसफर करना होता है. इसमें आपके पुराने डिवाइस पर स्टोर की गई सभी सेटिंग्स, एप्लिकेशन्स और अन्य महत्वपूर्ण फाइलें शामिल होती हैं, चाहे वे लोकली स्टोर हों या iCloud पर बैकअप की गई हों.

स्विच करने के लिए किसी भी थर्ड-पार्टी सॉफ्टवेयर या ऐप्स को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है. इसके बजाय, नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें और अपने पुराने iPhone से नए iPhone में डेटा ट्रांसफर करें.

पहला तरीकाअपने पुराने iPhone से नए iPhone में डेटा आसानी से ट्रांसफर करने के लिए Quick Start का इस्‍तेमाल करें. इसके लिए आपके पास पुराना और नया दोनों iPhone होना चाहिए. सुनिश्चित करें कि दोनों डिवाइस में पर्याप्त बैटरी हो.

– सबसे पहले, दोनों iPhone को पास लाएं और पुराने iPhone का Bluetooth चालू करें.– जब आपके पुराने iPhone की स्क्रीन पर एक प्रॉम्प्ट दिखाई दे, तो नए iPhone को चालू करें और ‘Continue’ चुनें.– ‘Continue’ दबाने के बाद, आपके नए iPhone की स्क्रीन पर एक एनीमेशन दिखाई देगा. इस एनीमेशन को पुराने iPhone के कैमरे से स्कैन करें. दोनों डिवाइस कनेक्ट हो जाएंगे.– इसके बाद, नया iPhone आपका पासकोड मांगेगा. अपना Apple ID और पासकोड दर्ज करें. इस समय, आप अपने फोन पर पहचान को आसान बनाने के लिए Face ID भी सेट कर सकते हैं.– Apple ID और पासकोड दर्ज करने के बाद ‘Transfer From iPhone’ चुनें और ट्रांसफर पूरा होने का इंतजार करें.– इस समय, आप iCloud से डेटा डाउनलोड करने का विकल्प भी चुन सकते हैं.

दूसरा तरीकाiCloud का उपयोग करके अपने डेटा को नए iPhone में अपडेट और ट्रांसफर करें. iCloud का उपयोग करके डेटा ट्रांसफर करने के लिए, सबसे पहले अपने पुराने iPhone का iCloud पर अप-टू-डेट बैकअप सुनिश्चित करना होगा.

– अपने पुराने iPhone का बैकअप iCloud पर करने के बाद, अपने नए iPhone को चालू करें.– नए iPhone को WiFi से कनेक्ट करें और सेटअप जारी रखें.– ‘Apps & Data’ स्क्रीन में ‘Restore from iCloud Backup’ चुनें, फिर iCloud में लॉग इन करें.– जिस बैकअप को आप रिस्टोर करना चाहते हैं उसे चुनें और बैकअप डाउनलोड होने का इंतजार करें.

तीसरा तरीकाअपने पुराने iPhone से नए iPhone में डेटा ट्रांसफर करने के लिए iTunes का उपयोग कर सकते हैं. आप iTunes और अपने कंप्यूटर का उपयोग करके पुराने iPhone से नए iPhone में डेटा ट्रांसफर कर सकते हैं.

– सबसे पहले ये सुनिश्चित करें कि आप iTunes का लटेस्‍ट वर्जन यूज कर रहे हैं.– जैसे कि ऊपर बताए गए दूसरे तरीके में, आपको अपने पुराने iPhone का अपडेटेड बैकअप चाहिए होगा ताकि आप iTunes का उपयोग करके डेटा ट्रांसफर कर सकें.– अगर आपका iPhone पहले से सेटअप हो चुका है, तो आपको इस तरीके में पहले उसे रीसेट करना पड़ सकता है.– अपने नए iPhone को चालू करें और पुराने iPhone का iTunes पर बैकअप लेने के बाद सेटअप निर्देशों का पालन करें.– “Apps & Data” स्क्रीन पर ‘Restore from Mac or PC’ चुनें, फिर अपने iPhone को USB केबल से अपने Mac या PC से कनेक्ट करें.– अपने कंप्यूटर पर iTunes खोलें और स्क्रीन के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में अपने नए डिवाइस को ढूंढें.– ‘Restore Backup’ चुनकर उस बैकअप को चुनें जिसे आप रिस्टोर करना चाहते हैं.– बैकअप डाउनलोड होने का इंतजार करें.

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -