नई दिल्ली. दुनिया की सबसे बड़ी लग्ज़री गुड्स कंपनी LVMH ने अपने निवेशकों और विश्लेषकों को बताया है कि कंपनी का बिजनेस फिलहाल कमजोर बना हुआ है और खासकर चीन जैसे अहम मार्केट में डिमांड की कमी बरकरार है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रेंच कंपनी ने संकेत दिए हैं कि दूसरी तिमाही में भी बिक्री के आंकड़े पहले जैसी ही कमजोर स्थिति में रह सकते हैं. LVMH, जो Louis Vuitton, Dior और Tiffany जैसे ब्रांड्स की मालिक है, पिछली तिमाही में मार्केट की बिक्री उम्मीदों को पूरा नहीं कर पाई थी. चीन और उससे जुड़े एशिया-पैसिफिक रीजन में कंपनी की ऑर्गेनिक रेवेन्यू ग्रोथ 11% की गिरावट के साथ दर्ज हुई, और पूरे साल के लिए भी लगभग इतनी ही गिरावट सामने आई है. इस रीजन से LVMH की कुल बिक्री का लगभग 30% हिस्सा आता है, जबकि अमेरिका से 24% का योगदान है.
चीन लंबे समय से लग्ज़री ब्रांड्स के लिए ग्रोथ का बड़ा इंजन रहा है, लेकिन वहां की धीमी आर्थिक रिकवरी और अमेरिका की नई टैरिफ पॉलिसी के चलते उपभोक्ता खर्च में कटौती देखने को मिल रही है. LVMH की यह नकारात्मक आउटलुक अमेरिका और यूरोप की दूसरी लग्ज़री कंपनियों पर भी असर डाल सकती है, जैसे Tapestry, Capri Holdings, Ralph Lauren, Kering और Richemont. Capri ने हाल ही में अपना ब्रांड Versace, Prada को 1.4 अरब डॉलर में बेच दिया है. वहीं Ralph Lauren के ताज़ा नतीजों से लग सकता है कि आगे लग्ज़री सेक्टर में क्या ट्रेंड बनता है. इस सबके बीच, निवेशकों की भावनाओं में भी बदलाव दिखा — Stocktwits पर LVMH को लेकर ‘bullish’ से ‘neutral’ रुख दर्ज किया गया है.
—- Polls module would be displayed here —-
सबसे बड़ी लग्जरी कंपनी
LVMH, यानी LVMH Moët Hennessy Louis Vuitton, दुनिया की सबसे बड़ी लग्ज़री गुड्स कंपनी है, जिसका हेडक्वार्टर फ्रांस के पेरिस में है. यह कंपनी कई फेमस ब्रांड्स की पैरेंट कंपनी है जैसे Louis Vuitton, Dior, Tiffany & Co., Fendi, Givenchy और कई अन्य हाई-एंड ब्रांड्स. इसकी शुरुआत 1987 में Moët Hennessy और Louis Vuitton के मर्जर से हुई थी. Bernard Arnault इसके चेयरमैन और CEO हैं, जिन्हें आज की तारीख में दुनिया के सबसे अमीर लोगों में गिना जाता है. LVMH फैशन, ज्वेलरी, परफ्यूम, वॉचेज़, वाइन और स्पिरिट्स सहित कई लग्ज़री कैटेगरी में काम करती है, और इसका ग्लोबल नेटवर्क दुनिया भर के हाई-एंड कस्टमर्स को टारगेट करता है.
चीन का क्या है सीन?
हाल के महीनों में LVMH को खासकर चीन मार्केट में कमजोर मांग का सामना करना पड़ रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी की बिक्री में लगातार गिरावट देखी गई है और इसकी चीन सहित एशिया की रेवेन्यू ग्रोथ में 11% तक की गिरावट आई है. चीन LVMH की कुल बिक्री का करीब 30% हिस्सा देता है, इसलिए यहां की सुस्ती ग्लोबल लग्जरी सेक्टर पर भी असर डाल रही है. कंज्यूमर कॉन्फिडेंस कम होने और अमेरिकी टैरिफ के कारण भी ग्राहक खर्च करने से बच रहे हैं. इसकी वजह से कंपनी ने इनवेस्टर्स को पहले से ही चेताया है कि दूसरी तिमाही में भी सुधार की उम्मीद कम है. ऐसे संकेत न सिर्फ LVMH बल्कि Kering, Gucci, Ralph Lauren और Tapestry जैसी दूसरी लग्जरी कंपनियों पर भी असर डाल सकते हैं.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News