IPL 2025: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और डिंपल क्वीन प्रीति जिंटा आईपीएल के दौरान खासा एक्टिव रहते हैं. दोनों अपनी टीम के ज्यादातर मैच देखने के लिए पहुंचते हैं. प्रीति स्टैंड में बैठकर अपनी टीम के लिए खूब चियर करती नजर आती हैं. शाहरुख और प्रीति दोनों की ही टीम ने शानदार परफॉर्म किया है. आईपीएल की ट्रॉफी जीतने वाली टीम को मोटा पैसा मिलता है. इसके अलावा एक मैच जीतने पर भी पैसा मिलता है. अगर मैच जीतने पर फायदा होता है तो हारने पर भी नुकसान होता है.
शाहरुख की टीम जीत चुकी है तीन ट्रॉफी
बता दे शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स तीन बार ये टूर्नामेंट जीत चुकी है. इससे शाहरुख को करोड़ों का फायदा होता है. शाहरुख और जूही चावला इस टीम के को-ओनर हैं. मगर जब कोलकाता नाइट राइडर्स मैच हारती है तो अच्छा खासा नुकसान होता है.
प्रीति की टीम का ऐसा है हाल
प्रीति जिंटा की टीम ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है. उनकी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई भी कर चुकी है. अब फैंस को उम्मीद है कि पंजाब किंग्स पहली बार ट्रॉफी अपने घर ला सकती है.
मैच हारने पर होता है इतना नुकसान
आइए आपको समझाते हैं कि एक मैच हारने पर टीम के मालिक को कितना नुकसान होता है. टीम के हारने पर नुकसान का सीधा आंकड़ा बताना थोड़ा मुश्किल है. आईपीएल टीम के मालिकों को टिकट बिकने से लेकर स्पॉन्सरशिप और मीडिया राइट्स का भी बड़ा हिस्सा होता है. मीडिया राइट्स के 40-50 परसेंट हिस्सा फ्रेंचाइजी को मिलता है. स्पॉन्सरशिप भी कम मिलने लगती है. टिकट की सेल का भी 80 परसेंट हिस्सा टीम के मालिकों को मिलता है. अगर कोई टीम लगातार मैच हारती जाती है चो उससे उसकी व्यूअरशिप कम होती जाती है और टिकट भी कम बिकती हैं. जिसकी वजह से मोटा नुकसान टीम के मालिकों को होता है.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News