Hanumangarh News: युवक की हत्या के मामले में महिला समेत दो गिरफ्तार, फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

Must Read

जिले के गोलूवाला थाना क्षेत्र के लखासर गांव में दिनदहाड़े युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही दो नाबालिगों को भी डिटेन किया गया है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त बाइक और हथियार भी बरामद कर लिए हैं।

Trending Videos

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जनेश तंवर (आरपीएस) के निर्देशन में विशेष टीमों का गठन किया गया। इस जांच अभियान में वृत्ताधिकारी मीनाक्षी, एससी-एसटी सेल प्रभारी सीओ रणवीर साईं, गोलूवाला थानाधिकारी राकेश सांखला, साइबर सेल, डीएसटी और सदर थाना पुलिस की संयुक्त टीमें शामिल थीं।

हत्या की यह वारदात शनिवार दोपहर लगभग 3:15 बजे उस समय हुई, जब महावीर प्रसाद अपने पिता बनवारीलाल के साथ घर पर चाय पी रहा था। इसी दौरान उसके मोबाइल पर सुमित नामक युवक का फोन आया और उसने महावीर को बाहर बुलाया। महावीर जैसे ही घर से कुछ दूरी पर स्थित शिवलाल के घर के पास पहुंचा, तीन युवक बाइक पर सवार होकर आए और उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। उसे एक गोली छाती पर और दूसरी गर्दन के पीछे लगी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: Ajmer News: अजमेर में तीन और बांग्लादेशी महिलाएं डिटेन, अब तक 38 विदेशी नागरिकों पर कसा शिकंजा

महावीर के पिता बनवारीलाल की सूचना पर गोलूवाला थाने में प्रकरण संख्या 122/2025 दर्ज किया गया। मामला भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (1), 3 (5) बीएनएस 2023 और आर्म्स एक्ट की धारा 27 के तहत दर्ज किया गया है।

अब तक की जांच में एक महिला और एक युवक को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो नाबालिगों को डिटेन किया गया है। मामले के तीन मुख्य आरोपी सुमित बिश्नोई (21), अनुज बिश्नोई (19) और विकास नायक (19) सभी निवासी लखासर, अब भी फरार हैं। इनकी गिरफ्तारी में सहयोग करने वालों को 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस की टीमें लगातार फरार आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -