AC चलाते वक्त पंखा चलाएं या बंद करें? 90% लोग करते हैं ये आम गलती, जान लीजिए सही जवाब

Must Read

गर्मी का मौसम आते ही लोग राहत पाने के लिए एयर कंडीशनर (AC) का सहारा लेते हैं, लेकिन जब एसी ऑन होता है, तो एक सवाल हर किसी के मन में आता है. क्या एसी के साथ पंखा भी चलाना चाहिए या नहीं? कुछ लोग पंखा बंद कर देते हैं, जबकि कुछ उसे साथ में चलाते हैं, लेकिन सही तरीका क्या है, ये बहुत कम लोग जानते हैं. चलिए, आज आपको इस सवाल का आसान और सही जवाब बताते हैं.

AC और पंखा साथ चलाने के हैं कई फायदे

अगर आप सोचते हैं कि एसी चलाने से ही पूरा कमरा ठंडा हो जाएगा, तो आप अधूरी जानकारी पर भरोसा कर रहे हैं. असल में, जब आप एसी के साथ पंखा भी चलाते हैं, तो ठंडी हवा कमरे में तेजी से फैलती है. इसका मतलब ये है कि पूरे कमरे में एकसमान ठंडक मिलती है.

1. हवा का बेहतर सर्कुलेशन
पंखा चलने से कमरे में ठंडी हवा एक ही जगह रुकती नहीं है, बल्कि चारों ओर घूमती है. इससे कमरा जल्दी ठंडा होता है.

2. बिजली की बचत
जब कमरा जल्दी ठंडा हो जाता है, तो एसी को लंबे समय तक चलाने की जरूरत नहीं पड़ती. इससे बिजली का बिल भी कम आता है और आपकी जेब पर भी हल्का असर पड़ता है.

3. ज्यादा आरामदायक ठंडक
केवल एसी से निकली हवा कभी-कभी कमरे के एक हिस्से में ही महसूस होती है. लेकिन पंखा उसे पूरे कमरे में फैला देता है, जिससे ठंडक ज्यादा नैचुरल और कंफर्टेबल लगती है.

क्या हर कमरे में पंखे की जरूरत होती है?

जरूरी नहीं कि हर बार एसी के साथ पंखा चलाना ही पड़े. अगर आपका कमरा छोटा है और उसमें ज्यादा टन वाला एसी लगा है, तो बिना पंखे के भी ठंडक जल्दी हो सकती है. ऐसे मामलों में पंखा जरूरी नहीं होता, लेकिन फिर भी अगर आपको लगता है कि ठंडी हवा एक जैसी नहीं फैल रही है, तो पंखा चलाना एक अच्छा विकल्प हो सकता है.

नतीजा क्या निकला?

तो अब जब भी आप एसी चलाएं, तो कमरे का साइज और एसी की क्षमता को ध्यान में रखते हुए फैसला लें, लेकिन ज्यादातर मामलों में, एसी के साथ पंखा चलाना बेहतर ऑप्शन होता है. ना सिर्फ ठंडक के लिए, बल्कि बिजली बचाने और ज्यादा कंफर्ट के लिए भी.

याद रखिए, सही जानकारी ही सही फैसले की कुंजी है. अगली बार जब एसी ऑन करें तो पंखे को भी एक बार जरूर चलाकर देखें. फर्क खुद महसूस करेंगे. अगर आप चाहते हैं तो इस लेख को सोशल मीडिया या फैमिली ग्रुप में भी शेयर करें, क्योंकि 90% लोग अभी भी इस सिंपल ट्रिक को नहीं जानते.

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -