उदयपुर जिले के वल्लभनगर थाना इलाके में कुंवारे और अकेले पुरुषों को महिला के जाल में फंसाकर अपहरण, मारपीट और फिरौती की वारदातों को अंजाम देनें वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने इस गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार 18 मई को करणपुर निवासी गोपीलाल गुर्जर नें मामला दर्ज करवाया कि उसे बीते कुछ दिनों से एक महिला फोन कर रही थी, जिसने 15 मई को उसे वल्लभनगर बुलाया। महिला से मुलाक़ात के बाद जब वह बरकटों की मगरी होते हुए लौट रहा था, तब दो मोटरसाइकिलों पर आए बदमाशों ने उसे रोककर मारपीट करते हुए पहले तो मोबाइल और बाइक छीन ली फिर उसे जान से मारने व बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगे। विरोध करने पर बदमाशों नें उसे जबरन आवरी माता मंदिर के पास एक धर्मशाला में ले जाकर बंधक बना लिया गया। फिर पांच लाख रुपये की फिरौती मांगनें लगे।
ये भी पढ़ें- राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कल, शाम पांच बजे तीनों संकायों के नतीजे एक साथ होंगे जारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में ASP अंजना सुखवाल, वृताधिकारी राजेन्द्र सिंह जैन और थानाधिकारी दिनेश पाटीदार के नेतृत्व में टीमें गठित की गईं। पुलिस नें इस मामले में मुख्य सरगना दशरथ सिंह उर्फ शैतान सिंह के साथ मोतीलाल डांगी और दीपक भाट को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लूटी गई बाइक और सोने के गहने भी बरामद किये है।
थानाधिकारी नें बताया कि यह एक शातिर गैंग है जो पिछले कुछ समय से इलाके मे सक्रिय है। ये बदमाश पहले महिला के जरिये कुंवारें और विदुर लोगो को बातों में फंसाकर सुनसान जगह मिलने बुलाते जहां गैंग के सदस्य हमला करते और फिर रिश्तेदार या दोस्त के रूप में एक अन्य सदस्य पीड़ित से फिरौती दिलवाता। फिलहाल गैंग के तीन लोगो को पुलिस नें गिरफ्तार किया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network