IPL 2025: बुधवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 59 रनों से हराकर प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का किया. इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड सूर्यकुमार यादव को मिला, जिन्होंने 43 गेंदों में 73 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम का स्कोर 180 तक पहुंचाया था. अवार्ड लेने के बाद सूर्या ने बताया कि उनकी पत्नी देविशा शेट्टी ने आज उन्हें एक ख़ास बात कही थी, इसलिए वह ये अवार्ड उन्हें डेडिकेट करना चाहते हैं.
73 रनों की पारी में सूर्यकुमार यादव ने 4 छक्के और 7 चौके जड़े थे. जिसके सहारे मुंबई इंडियंस 180 का बड़ा स्कोर खड़ा कर पाई. बेशक आईपीएल में 200 से भी अधिक के स्कोर चेज होते हैं, लेकिन बारिश के बाद वानखेड़े की पिच काफी धीमी हो गई थी और ये अच्छा टोटल था. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 121 रनों पर ढेर हो गई और मुंबई ने 59 रनों से मैच को जीतकर प्लेऑफ में जगह कंफर्म की.
सूर्यकुमार यादव की पत्नी ने उनसे क्या कहा था
मैच खत्म होने के बाद मुंबई में तेज बारिश शुरू हो गई, सूर्यकुमार यादव छाता लेकर प्रेजेंटेशन में आए. उन्होंने कहा, “13 मैच हो गए हैं, मेरी पत्नी ने आज एक स्टोरी सुनाई मुझे. वो इस तरह कि आपने सारे अवार्ड जीते हैं सिर्फ प्लेयर ऑफ़ द मैच को छोड़कर. तो ये अवार्ड बहुत स्पेशल है. टीम के नजरिए से भी ये पारी बहुत ख़ास है और ये ट्रॉफी उनके (देविशा शेट्टी) नाम है.
Ever seen a post-match interview like this? ☂😉
P.S. – A special shoutout by @surya_14kumar for his POTM award 🫶💙#TATAIPL | #MIvDC | @mipaltan pic.twitter.com/BaVjhGSkix
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2025
ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल हैं सूर्यकुमार यादव
सूर्या ने आईपीएल में खेली अभी तक 13 पारियों में 583 रन बनाए हैं. वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं. अभी ऑरेंज कैप साई सुदर्शन के पास है, जो सूर्या से सिर्फ 34 रन आगे हैं. मुंबई इंडियंस का लीग स्टेज में आखिरी मैच 26 मई को पंजाब किंग्स के साथ है. ये मुकाबला सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेला जाएगा.
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News