बता दें, देशनोक से सड़क मार्ग से होते हुए पीएम मोदी पलाना के जनसभा स्थल पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उन्हें पगड़ी पहनाकर और चरखा भेंट कर स्वागत किया। देशनोक स्टेशन पर बच्चों से मिले देशनोक रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री ने बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। फूलों से सजी इस नई ट्रेन सेवा के शुभारंभ के दौरान पीएम मोदी ने तिरंगा लिए खड़े बच्चों से मुलाकात की, उनसे बात की और ऑटोग्राफ भी दिए। 103 स्टेशन राष्ट्र को समर्पित प्रधानमंत्री ने देशभर में अमृत भारत योजना के अंतर्गत विकसित 103 रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण किया। राजस्थान के फतेहपुर शेखावाटी, देशनोक, बूंदी, मांडलगढ़, गोगामेड़ी, राजगढ़, गोविंदगढ़ और मंडावर-महुआ रोड स्टेशन भी इनमें शामिल हैं। यह स्टेशन आधुनिक सुविधाओं, हरित तकनीक और यात्री-सुलभ संरचना के प्रतीक बनेंगे। प्रदेश को मिली 26,000 करोड़ की सौगातें प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान के विकास को गति देने वाली कई परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित कीं और नई योजनाओं की नींव रखी। बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। वहीं, 6 रेल लाइनों के विद्युतीकरण राष्ट्र को समर्पित किया। ये- सूरतगढ़-फलोदी (336 किमी), फुलेरा-डेगाना (109 किमी), उदयपुर-हिम्मतनगर (210 किमी), फलोदी-जैसलमेर (157 किमी), समदड़ी-बाड़मेर (129 किमी), चूरू-सादुलपुर (58 किमी) रेल लाइन की आधारशिला रखी। बता दें, आज बीकानेर में 7 सड़क परियोजनाएं (4850 करोड़ रुपये की लागत से) राष्ट्र को समर्पित की गई। बीकानेर, नावा, डीडवाना, कुचामन में सौर ऊर्जा और ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास किया। वहीं, राजसमंद, प्रतापगढ़, धौलपुर और भीलवाड़ा में नर्सिंग कॉलेज का उद्घाटन किया, साथ ही पाली और झुंझुनू में जल परियोजनाओं की सौगात दी। यह भी पढ़ें PM Modi Bikaner Visit: बीकानेर की धरती पर पहुंचे PM MODI, राजस्थान को हजारों करोड़ की देंगे सौगात
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS
PM मोदी ने राजस्थान को दी ऐतिहासिक सौगात, इन 8 रेलवे स्टेशनों को किया उद्घाटन; बच्चों से भी मिले | PM Modi gave a gift to Rajasthan in Deshnok Bikaner, inaugurated 8 railway stations

- Advertisement -