Last Updated:May 22, 2025, 11:34 IST
Israeli Embassy Shoot out: अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में एक शूटआउट में इजरायली एम्बेसी के दो कर्मचारी मारे गए हैं. आरोपी हिरासत में ले लिया गया है. मगर बड़ी खबर ये है कि मारे गए दोनों कर्मचारी कपल थे.
अमेरिका में शूटआउट में मारे गए इजरायली कर्मचारी कपल थे.
हाइलाइट्स
- इजरायली एम्बेसी शूटआउट में दो कर्मचारी मारे गए.
- मारे गए दोनों कर्मचारी कपल थे और जल्द शादी करने वाले थे.
- आरोपी हिरासत में, “फ़्री फ़िलिस्तीन” के नारे लगाए.
Israeli Embassy Shoot out: अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में इजरायल-फिलिस्तीन जंग का असर दिखा. एक व्यक्ति ने इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों को गोली मारकर हत्या कर दी. मरने वालों में एक पुरुष और एक महिला शामिल हैं. बड़ी खबर यह है कि मारे गए दोनों कर्मचारी कपल थे और जल्द ही शादी करने वाले थे. युवक ने पूरी तैयारी कर ली थी और घर (इजरायल) पहुंचकर अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज करने वाला था. लेकिन, दोनों ने कभी नहीं सोचा था कि जिंदगी की नई शुरुआत से पहले ही उन्हें दुनिया को अलविदा कहना पड़ेगा.
अमेरिका में इजरायल के राजदूत येचिएल लीटर ने पूरी घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शूटआउट में मारे गए दोनों लोग कपल थे और अगले हफ्ते सगाई करने वाले थे. पुरुष कर्मचारी ने अगले सप्ताह येरुशलम में शादी के लिए प्रपोज करने की योजना बनाई थी और इसी सप्ताह उसने अपनी गर्लफ्रेंड को सरप्राइज देने के लिए अंगूठी खरीदी थी.
देर से कर रहा था रेकी
घटना के बाद मेट्रोपॉलिटन पुलिस प्रमुख पामेला स्मिथ ने जानकारी दी. कैपिटल यहूदी म्यूजियम से बाहर निकलते समय संदिग्ध चार लोगों के ग्रुप के पास पहुंचा और उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं. स्मिथ ने बताया कि संदिग्ध की पहचान शिकागो निवासी 30 वर्षीय एलियास रोड्रिगेज के रूप में हुई है. उसे पहले संग्रहालय के बाहर घूमते हुए देखा गया था और गोलीबारी के बाद भी वह संग्रहालय के आसपास घूम रहा था.
फ़्री, फ़्री फ़िलिस्तीन
पुलिस ने बताया कि जब उसे हिरासत में लिया गया तो रोड्रिगेज ने नारे लगाने शुरू कर दिए. वह बार-बार कह रहा था, “फ़्री, फ़्री फ़िलिस्तीन.” पुलिस ने बताया कि जांच एजेंसियों को नहीं लगता कि देश में यहूदी समुदाय के लिए कोई खतरा है.
ट्रंप क्या बोले?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज सुबह सोशल मीडिया पर लिखा, “ये भयानक डीसी हत्याएं, जो स्पष्ट रूप से यहूदी विरोधी भावना पर आधारित हैं, अब समाप्त होनी चाहिए! नफरत और कट्टरपंथ का अमेरिका में कोई स्थान नहीं है. पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना. बहुत दुख की बात है कि ऐसी चीजें हो सकती हैं! भगवान आप सभी का भला करे!”
इजरायली राष्ट्रपति ने दुख जताया
इजरायल के राष्ट्रपति आइजैक हर्ज़ोग ने कहा कि वह वाशिंगटन के दृश्यों से “हतप्रभ” हैं. उन्होंने आगे कहा, “यह घृणा और यहूदी विरोधी भावना का एक घृणित कृत्य है, जिसने इजरायली दूतावास के दो युवा कर्मचारियों की जान ले ली है. हमारी संवेदनाएं मारे गए लोगों के प्रियजनों के साथ हैं और हमारी प्रार्थनाएं घायलों के साथ हैं. मैं राजदूत और दूतावास के सभी कर्मचारियों को अपना पूरा समर्थन देता हूं.”

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व…और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व… और पढ़ें
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News