डोनाल्ड ट्रंप ने फिर किया तमाशा, पहले जेलेंस्की की बेइज्जती, अब रामाफोसा से भिड़े, सामने से मिला गजब का जवाब

Must Read

Last Updated:May 22, 2025, 11:14 IST

Donald Trump News: आपको डोनाल्ड ट्रंप और ज़ेलेंस्की के बीच हुई तीखी बहस याद होगी, जो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुई थी. एक बार फिर ओवल ऑफिस में बिल्कुल वैसा ही नज़ारा दिखा, जब दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरि…और पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप और रामाफोसा की मुलाकात भी वैसी ही रही. (Credit- Reuters)

हाइलाइट्स

  • ट्रंप ने रामाफोसा से ओवल ऑफिस में तीखी बहस की.
  • रामाफोसा ने ट्रंप के आरोपों का धैर्यपूर्वक जवाब दिया.
  • ट्रंप के इस रवैये की दुनियाभर में आलोचना हो रही है.

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दुनिया को चौंका दिया है. इस बार उनके निशाने पर दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा थे. बुधवार को व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में हुई मुलाकात जो तनाव कम करने के लिए थी, मिनटों में तीखी बहस में बदल गई. यह दृश्य कुछ महीने पहले यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के साथ हुए विवाद की याद दिला गया. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर हुआ क्या?

क्या हुआ ओवल ऑफिस में?

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा व्हाइट हाउस पहुंचे थे, ट्रंप से दोस्ताना बातचीत के लिए. हालांकि ट्रंप ने तो जैसे पहले से ही स्क्रिप्ट तैयार कर रखी थी. मुलाकात शुरू होने के 20 मिनट बाद ही ट्रंप ने कमरे की लाइट डिम कराई और एक बड़ी स्क्रीन चालू कर दी. रामाफोसा हैरान-परेशान थे और ट्रंप ने अपने शो शुरू कर दिया था. स्क्रीन पर दक्षिण अफ्रीका के विपक्षी नेता जैकब ज़ुमा और जूलियस मालेमा को कथित तौर पर भड़काऊ गाने गाते दिखाया गया. फिर ड्रोन फुटेज में कुछ कब्रें दिखाई गईं, जिन्हें ट्रंप श्वेत किसानों की हत्या से जोड़ा. ट्रंप यहीं नहीं रुके, उन्होंने अखबारों की कतरनों का ढेर दिखाते हुए रामाफोसा से पूछा – ‘दक्षिण अफ्रीका में श्वेत नरसंहार क्यों हो रहा है?’

रामाफोसा ने कसा तंज़

रामाफोसा ने बड़े धैर्य के साथ ट्रंप को जवाब दिया और कहा कि ये नारे सरकारी नीति का हिस्सा नहीं हैं. दक्षिण अफ्रीका में बहुदलीय लोकतंत्र है, जहां लोग अपनी बात कह सकते हैं. मालेमा की पार्टी छोटी है और उनकी बातें हमारे संविधान के खिलाफ हैं. हालांकि ट्रंप माने नहीं और उन्होंने झूठे दावों और साजिशी थ्योरी को हवा देते हुए दबाव बनाए रखा. एक पल तो ऐसा आया जब रामाफोसा ने तंज कसते हुए कहा – ‘काश मेरे पास आपको देने के लिए एक विमान होता!’ यह कतर सरकार से ट्रंप को मिले 400 मिलियन डॉलर के विमान का ताना था. हालांकि ट्रंप ने तपाक से जवाब दिया- ‘अगर आपका देश मुझे विमान देता, तो मैं ले लेता!’

डोनाल्ड ट्रंप और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति. (Credit- Reuters)

ज़ेलेंस्की को कर चुके हैं बेइज्ज़त

यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने ओवल ऑफिस को ड्रामा बना दिया. फरवरी में यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के साथ भी ऐसा ही तमाशा हुआ था. ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने ज़ेलेंस्की को रूस के खिलाफ अमेरिकी मदद के लिए एहसानफरामोश तक कह दिया था. सवाल ज़ेलेंस्की की साधारण पोशाक पर भी सवाल उठे थे, जिसका उन्होंने जवाब देते हुए कहा था कि युद्ध खत्म हो जाए, तो वे उनसे बेहतर सूट पहनेंगे. मुलाकात के बाद ज़ेलेंस्की गुस्से में व्हाइट हाउस जल्दी छोड़ गए थे, लेकिन रामाफोसा ने संयम बनाए रखा. वे नेल्सन मंडेला के साथ काम कर चुके हैं, यही वजह है कि वे शांत रहे और दो घंटे तक व्हाइट हाउस में रुके भी.

डोनाल्ड ट्रंप और ज़ेलेंस्की. (Credit- Reuters)

ट्रंप का ये कैसा रवैया?

ट्रंप के इस रवैये की दुनियाभर में आलोचना हो रही है और इसे शर्मनाक करार दिया जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका के प्रवक्ता विंसेंट मग्वेन्या ने कहा कि ‘रामाफोसा को उकसाने की कोशिश की गई, लेकिन वे फंसे नहीं.’ NAACP के अध्यक्ष डेरेक जॉनसन ने ट्रंप को ‘नस्ल के आधार पर बांटने वाला’ बताया, जबकि पूर्व अमेरिकी राजदूत पैट्रिक गैस्पार्ड ने इसे ‘हिंसक बयानबाजी’ का तमाशा कहा. कई लोग अब सवाल उठा रहे हैं कि क्या ट्रंप का यह अंदाज़ ओवल ऑफिस को नेताओं के लिए खतरनाक मैदान बन रहा है. ट्रंप का यह ड्रामा कितने और नेताओं को झेलना पड़ेगा, ये कहा नहीं जा सकता.

authorimg

Prateeti Pandey

OXBIG NEWS NETWORK में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें

OXBIG NEWS NETWORK में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें OXBIG NEWS NETWORK India पर देखें
homeworld

डोनाल्ड ट्रंप ने फिर किया तमाशा, पहले जेलेंस्की, अब रामाफोसा से भिड़ गए

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -