Airport News: लास वेगास से अटलांटा जा रही डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट में एक ऐसी घटना घटी, जिसने सभी पैसेंजर्स को स्तब्ध कर दिया. यह कहानी एक ऐसी महिला पैसेंजर्स की है, जिसने अपनी अजीब हरकतों से प्लेन में अफरा-तफरी मचा दी. बाद में, अपनी हरकतों की वजह से इस महिला पैसेंजर को लाखों रुपये का जुर्माना झेलना पड़ा.
दरअसल, डेल्टा एयरलाइंस के इस प्लेन ने लास वेगास से उड़ान भरी थी और अटलांटा की ओर बढ़ रहा था. फ्लाइट टेकऑफ होने के कुछ समय बाद ही इस महिला पैसेंजर ने अपने बगल में बैठे पैसेंजर के साथ असामान्य व्यवहार शुरू कर दिया. उसने अचानक अपने पड़ोसी पैसेंजर को गले लगाने की कोशिश की और फिर उसे किस करने लग गई.
मना करने पर आग बबूला हो गई महिला पैसेंजर
जुलाई 2021 में हुई इस घटना में महिला पैसेंजर का व्यवहार साथ वाली सीट पर बैठे पैसेंजर के लिए न सिर्फ असहज था, बल्कि उसके लिए भी हैरान करने वाला था. वह इस अप्रत्याशित हरकत से हक्का-बक्का रह गया. उसने तुरंत महिला को रोकने की कोशिश की और क्रू मेंबर्स को बुलाने का इशारा किया. वहीं दूर से यह सब देख रही एयर होस्टेस दौड़ती हुई मौके पर पहुंच गई.
एयर होस्टेस ने महिला पैसेंजर को शांत करने की कोशिश की. लेकिन महिला शांत होने की जगह और भड़क गई. उसने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया और खुद को प्लेन से उतारने के लिए कहने लगी. इसके बाद, इस महिला पैसेंजर ने अपनी सीट छोड़ दी और गलियारे में जाने की कोशिश करने लगी.
पायलट ने एटीसी से मांगा सिक्योरिटी असिस्टेंस
महिला की यह हरकत न केवल सुरक्षा के लिहाज से बेहद खतरनाक थी, बल्कि नियमों के खिलाफ भी थी. क्रू मेंबर्स ने उसे रोकने की कोशिश की तो स्थिति अधिक गंभीर हो गई. गुस्से में लगभग पागल हो चुकी इस महिला ने पास बैठे एक अन्य पैसेंजर पर हमला कर दिया. उसने उस पैसेंजर को बार-बार काटना शुरू कर दिया.
काटने की वजह से वह पैसेंजर दर्द में चीख उठा और पूरी फ्लाइट में दहशत का माहौल बन गया. क्रू मेंबर्स ने किसी तरह महिला पर काबू पाया और उसे पीछे की एक सीट पर ले जाकर बैठा दिया गया. इसके बाद, पायलट ने पूरी घटना के बारे में अटलांटा एयर ट्रैफिक कंट्रोल को इंफार्म कर सिक्योरिटी असिस्टेंस की मांग की.
एफएए ने लगाया हजारों डॉलर का जुर्माना
करीब तीन घंटे की फ्लाइट के बाद प्लेन अटलांटा के एयरपोर्ट पर लैंड हुआ और इस महिला को फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) के अधिकारियों की मौजूदगी में सिक्योरिटी एजेंसी के हवाले कर दिया गया. एफएए ने इस घटना को बेहद गंभीरता से लिया. जांच के दौरान, महिला के व्यवहार को प्लेन की सुरक्षा के लिए खतरा माना गया.
इस मामले में एफएए ने महिला पैसेंजर पर 77,272 डॉलर (लगभग 64 लाख रुपये) का भारी जुर्माना लगाया. यह जुर्माना प्लेन में अनुचित व्यवहार, क्रू मेंबर्स के निर्देशों का पालन न करने और एक पैसेंजर पर हमला करने के लिए था. यह अमेरिकी प्लेनन इतिहास में किसी पैसेंजर पर लगाए गए सबसे बड़े जुर्मानों में से एक था.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News