Pm Modi Rajasthan Visit Live: बीकानेर पहुंचे PM मोदी, करणी माता के दर्शन करेंगे, 26 हजार करोड़ की सौगात देंगे

Must Read

10:49 AM, 22-May-2025

PM मोदी लेंगे तनोट माता का आशीर्वाद 

जैसे बीकानेर के देशनोक मंदिर का अपना महत्व है, वैसे ही जैसलमेर में स्थित तनोट माता मंदिर भी खास है। यह मंदिर भी पाकिस्तान के निशाने पर रहा है, लेकिन वहां के लोगों का मानना है कि तनोट माता के आशीर्वाद से दुश्मन आज तक कोई नुकसान नहीं कर सका। इसी वजह से पीएम मोदी का संदेश राजस्थान की धरती से सिर्फ राजनीति तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह आस्था और देश की सुरक्षा की एकता का प्रतीक भी बनेगा।

10:49 AM, 22-May-2025

कई योजनाओं की होगी शुरुआत

पीएम मोदी अपने दौरे में 26 हजार करोड़ रुपये से ज़्यादा की विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इन योजनाओं में बीकानेर और उदयपुर की बिजली से जुड़ी परियोजनाएं, राजसमंद, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा और धौलपुर में नए नर्सिंग कॉलेज, झुंझुनूं जिले की गांवों के लिए पानी की योजना और पाली जिले के सात शहरों की जल योजनाओं का सुधार शामिल है। इससे साफ है कि प्रधानमंत्री सिर्फ देश की सीमाओं की सुरक्षा नहीं कर रहे, बल्कि राजस्थान के विकास, स्वास्थ्य सेवाओं और पानी की व्यवस्था को भी बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: करणी माता मंदिर में दर्शन भी करेंगे पीएम मोदी

10:32 AM, 22-May-2025

Pm Modi Rajasthan Visit Live: बीकानेर पहुंचे PM मोदी, करणी माता के दर्शन करेंगे, 26 हजार करोड़ की सौगात देंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को वीर भूमि राजस्थान के बीकानेर दौरे पर हैं। वे नाल एयर बैस से करणी माता मंदिर देश नोख के लिए रवाना हो गए हैं। यह वही स्थान है, जिसे पाकिस्तान ने हाल ही में टारगेट करने का प्रयास किया था, लेकिन स्थानीय लोगों का विश्वास है कि मां करणी की कृपा से पाकिस्तान की मिसाइलें अपने लक्ष्य में विफल रहीं। अब प्रधानमंत्री वहां पहुंचकर भारत की आध्यात्मिक शक्ति और राष्ट्रभक्ति का संदेश एक साथ देंगे। 

इस दौरे के दौरान पीएम मोदी 26 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें बीकानेर और उदयपुर की बिजली परियोजनाएं, राजसमंद, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा और धौलपुर में नर्सिंग कॉलेज, झुंझुनूं जिले की ग्रामीण जल आपूर्ति परियोजना, पाली जिले के सात शहरों में जल योजनाओं का पुनर्गठन शामिल है। साथ ही पीएम मोदी प्रधानमंत्री अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित देशनोक रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे और बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।  

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -