Earthquake in Greek Island of Crete: ग्रीस के कासोस द्वीप के पास तेज भूकंप आया है, जिसके बाद ग्रीस के कई हिस्सों में महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.1 मापी गई है. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, यह भूकंप स्थानीय समयानुसार रात 1:51 बजे आया, जिसके बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए.
14 मई को भी ग्रीस में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. इस दौरान भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 तीव्रता मापी गई. यह भूकंप सुबह के समय आया. भूकंप इतना जोरदार था कि लोग सहम उठे. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) के मुताबिक, ग्रीस के क्रीट द्वीप पर बुधवार (14 मई) को तड़के 6.3 तीव्रता का भूकंप आया. हालांकि, इससे कोई बड़े नुकसान की खबर नहीं आई. लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई.
#Earthquake (#σεισμός) possibly felt 19 sec ago in #Greece. Felt it? Tell us via:
📱https://t.co/QMSpuj6Z2H
🌐https://t.co/AXvOM7I4Th
🖥https://t.co/wPtMW5ND1t
⚠ Automatic crowdsourced detection, not seismically verified yet. More info soon! pic.twitter.com/qLXCtxb5DE— EMSC (@LastQuake) May 22, 2025
भूकंप के बाद सुनामी का आकलन शुरू
इस भूकंप के बाद सुनामी का आकलन शुरू कर दिया गया है. ईएसएमसी के अनुसार, सुनामी के खतरे का मूल्यांकन किया जा रहा है. पिछले हफ़्ते ग्रीस के दक्षिणी तट पर जोरदार भूकंप आने के बाद ऐसी ही चेतावनी दी गई थी. 13-14 मई की रात को 6.1 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके बाद दक्षिणी तटीय क्षेत्रों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई.
चीन में आया था भूकंप
चीन में बीते शुक्रवार (16 मई, 2025) को भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, शुक्रवार सुबह भारतीय समयानुसार 6:29 बजे चीन में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई और इसकी गहराई करीब 10 किलोमीटर नीचे थी, जिसका अक्षांश 25.05 उत्तर और देशांतर 99.72 पूर्व था.
वाशिंगटन में यहूदी संग्रहालय के बाहर भीषण गोलीबारी, 2 इजरायली नागरिकों की मौत, हमलावर चिल्लाया – ‘फ्री फिलिस्तीन’
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News