Amazon ने अपनी सर्विस को बनाया ज्यादा स्मार्ट और पावरफुल, अब ड्रोन से होगी iPhone की डिलीवरी

Must Read

अब आपको नया iPhone लेने के लिए ना लंबी लाइन में लगने की जरूरत है, ना ही डिलीवरी बॉय का इंतज़ार करना पड़ेगा! Amazon ने अपने Prime Air ड्रोन सर्विस को और ज़्यादा स्मार्ट और पावरफुल बना दिया है. अब ये सर्विस iPhone जैसे हाई-एंड स्मार्टफोन्स और कई दूसरे डिवाइसेज को सिर्फ एक घंटे में आपके घर तक पहुंचाने में सक्षम है.
ड्रोन से डिलीवरी? हां, बिल्कुल सच है!Amazon ने अमेरिका में अपने Prime Air ड्रोन डिलीवरी प्रोग्राम को अपग्रेड कर दिया है और अब ये सर्विस कुछ खास इलाकों में शुरू हो चुकी है. अगर आप टेक्सास या एरिजोना के चुने हुए जोन में रहते हैं, तो आपके लिए ये एकदम गेम-चेंजर साबित हो सकता है. खास बात ये है कि Amazon को अब Apple iPhone, Samsung Galaxy फोन्स, AirPods, AirTags, और यहां तक कि Ring डोरबेल जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़ ड्रोन से डिलीवर करने की मंज़ूरी मिल गई है.
कैसे काम करता है ये हाईटेक सिस्टम?डिलीवरी के लिए Amazon अपने नए MK30 ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है. ये ड्रोन आपके घर के यार्ड या ड्राइववे जैसे ओपन एरिया में, जमीन से लगभग 13 फीट ऊपर से पैकेज को नीचे छोड़ता है. पहले जहां QR कोड की ज़रूरत होती थी, अब सिस्टम खुद ही तय कर लेता है कि पैकेज कहां गिराना है और वो भी बिना किसी रुकावट के.
क्या-क्या मिल सकता है ड्रोन से?अब Amazon की लिस्ट में 60,000 से भी ज्यादा प्रोडक्ट्स ऐसे हैं जिन्हें ड्रोन से मंगवाया जा सकता है. इसमें सिर्फ गैजेट्स ही नहीं, बल्कि Alpha Grillers का Thermometer जैसे स्मार्ट किचन टूल्स भी शामिल हैं. हां, ध्यान रहे डिलीवरी तभी मुमकिन है जब आपका ऑर्डर 5 पाउंड (लगभग 2 किलो) से हल्का हो और आपका एरिया इस सर्विस के लिए एलिजिबल हो.
मौसम की भी रखी जाती है खास निगरानीहर मौसम में ड्रोन उड़ नहीं सकते, इसलिए Amazon ने 75 मिनट तक का वेदर फोरकास्ट सिस्टम बनाया है जो पहले से अंदाज़ा लगा सकता है कि डिलीवरी हो पाएगी या नहीं. अगर किसी वजह से ड्रोन डिलीवरी नहीं हो पाती, तो कस्टमर को इसकी जानकारी दी जाती है.
ड्रोन डिलीवरी कैसे चुनें?जब आप अमेजन पर शॉपिंग करें और चेकआउट पेज पर पहुंचे, तो अगर आपका लोकेशन और प्रोडक्ट एलिजिबल है, तो आपको ड्रोन डिलीवरी का ऑप्शन दिखेगा. वहां से आप अपना पसंदीदा डिलीवरी पॉइंट (जैसे यार्ड या ड्राइववे) सिलेक्ट कर सकते हैं. Amazon का ये नया कदम न सिर्फ टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक बड़ी छलांग है, बल्कि कस्टमर्स के लिए भी एक एक्साइटिंग और तेज डिलीवरी एक्सपीरियंस लाता है. तो अगली बार जब आप नया iPhone मंगवाएं, हो सकता है वो आपको परों पर उड़ता हुआ सिर्फ एक घंटे में मिल जाए.

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -