जिले के एक गांव में बुधवार शाम को एक मासूम के साथ दुष्कर्म की शर्मनाक घटना सामने आई है। तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली मासूम को टॉफी का लालच देकर एक अधेड़ व्यक्ति सूनसान जगह ले गया और दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर महज चार घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार आरोपी बनवारीलाल बच्ची को बहला-फुसलाकर एक खंडहरनुमा जगह पर ले गया और वहां उसने बच्ची के साथ खेल रहे उसके दो छोटे भाइयों को 10 रुपये देकर चॉकलेट लाने भेज दिया। उनके जाते ही आरोपी ने बच्ची के साथ ये घिनौनी हरकत की।
घटना की जानकारी तब सामने आई जब मजदूरी से लौटे बच्ची के पिता ने उसे घर पर न पाकर खोज शुरू की। इस दौरान भाइयों ने अपनी चाची को पूरी बात बताई। इसके बाद परिजन तुरंत घटनास्थल पहुंचे, जहां बच्ची अचेत अवस्था में मिली।
ये भी पढ़ें: Kota News: दिनदहाड़े युवक की हत्या करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, पहचान छुपाने के लिए कटवाए बाल
सूचना मिलते ही गोकुलपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची की हालत अब स्थिर है। घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा, पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव, एएसपी गजेंद्र सिंह जोधा और अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे और बच्ची के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव के निर्देश पर डीएसटी, साइबर सेल और स्थानीय पुलिस की टीमें गठित की गईं। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान की गई और उसे पिपराली बाईपास से चार घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। लोग आरोपी को कठोर सजा देने की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की गहन जांच जारी है।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network