वाशिंगटन में यहूदी संग्रहालय के बाहर भीषण गोलीबारी, 2 इजरायली नागरिकों की मौत

Must Read

Washington Shooting: अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में दो इजराइली नागरिकों की हत्या कर दी गई है. वॉशिंगटन डीसी में यहूदी संग्रहालय के बाहर भीषण गोलीबारी हुई है. पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. उसने गिरफ्तारी के दौरान फिलिस्तीन को लेकर नारेबाजी की. इस मामले पर इजराइली दूतावास की प्रतिक्रिया आई है. उसके मुताबिक गोलीबारी में दूतावास के दो अधिकारियों की जान गई है. 

न्यूज एजेंसी बीएनओ के मुताबिक वॉशिंगटन डीसी में भीषण गोलीबारी हुई है. यह मामला रात करीब 9.15 बजे का है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. इस हमले में एक पुरुष और एक महिला के मारे जाने की खबर है. हमले में मारे गए दोनों लोग इजराइली राजनियक थे.

राजदूत डैनी डैनन ने दी प्रतिक्रिया

संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के राजदूत डैनी डैनन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर की. उन्होंने लिखा, ”घातक गोलीबारी में इजरायली दूतावास के कर्मचारी घायल हुए हैं.” डैनी डैनन ने इसे “यहूदी विरोधी आतंकवाद का एक घृणित कृत्य” करार दिया है. इस मामले पर अटॉर्नी जनरल पामेला बोंडी ने रिएक्शन दिया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर करके दुख जाहिर किया है. 

इजरायली दूतावास ने प्रशासन पर जताया भरोसा

वॉशिंगटन में इजरायली दूतावास की प्रवक्ता ताल नैम कोहेन ने एक्स पर लिखा, ”वॉशिंगटन डीसी में कैपिटल यहूदी संग्रहालय के पास इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों को करीब से गोली मार दी गई. हमें स्थानीय और संघीय दोनों स्तरों पर कानून प्रवर्तन अधिकारियों पर पूरा भरोसा है, वे पूरे संयुक्त राज्य अमेरिका में इजरायल के प्रतिनिधियों और यहूदी समुदायों की रक्षा करेंगे.”

 

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -