भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच भी पड़ोसी मुल्क नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. बॉर्डर पर जहां एक ओर पाकिस्तानी आर्मी बार-बार सीजफायर का उल्लंघन कर रही है, वहीं दूसरी ओर घाटी में आतंकियों के जरिए साजिश की कोशिश जा रही है. जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ के चतरु में गुरुवार (22 मई 2025) को आतंकियों से एनकाउंटर जारी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर है. सुरक्षाबलों की तरफ से आतंकियों की घेराबंदी कर ली गई है.
दो एनकाउंटर में मारे गए 6 आतंकवादी
पहलगाम हमले के बाद से सुरक्षाबल जम्मू कश्मीर से आतंक के खात्मे के लिए लगातार ऑपरेशन चला रहे हैं. पिछले हफ्ते जम्मू कश्मीर में हुए दो बड़े एनकाउंटर में 6 आतंकवादी मारे गए हैं. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) वीके बिरदी ने आतंकियों के खात्मे को बड़ी उपलब्धि बताया. 13 मई को शोपियां के केलर में हुए एनकाउंटर में 3 आतंकवादी मारे गए थे. वहीं 15 मई को पुलवामा के त्राल में भी एनकाउंटर हुआ, जिसमें 3 और आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया.
खबर में अपडेट जारी है…
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS