APJ Adbul Kalam Biopic: पूर्व राष्ट्रपति और साइंटिस्ट डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम पर फिल्म बनने की मांग लंबे समय से चल रही थी. हर कोई मिसाइल मैन की कहानी जानना चाहता है. खास बात ये है कि वो अपने बच्चों के एपीजे अब्दुल कलाम के बारे में बताना चाहते हैं. अब फैंस का ये इंतजार खत्म हो गया है और एपीजे अब्दुल कलाम की बायोपिक की अनाउंसमेंट हो गई है. कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म की अनाउंसमेंट की गई है. फिल्म में धनुष लीड रोल में नजर आएंगे.
कान्स में हुई अनाउंसमेंट
फिल्म का नाम ‘कलाम: मिसाइल मैन ऑफ इंडिया’ रखा गया है. फिल्म के पोस्टर के साथ इसकी अनाउंसमेंट कान्स फिल्म फेस्टिवल में की गई है. इस पोस्टर को देखने के बाद लोग काफी एक्साइटेजड हो गए हैं और ऊपर से साउथ के स्टार धनुष लीड रोल में नजर आएंगे तो खुशी का ठिकाना ही नहीं है.
धनुष ने शेयर किया पोस्ट
धनुष ने सोशल मीडिया पर कलाम का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- ‘मैं वास्तव में धन्य महसूस करता हूं और ऐसे प्रेरणादायक और उदार नेता – हमारे अपने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सर के जीवन को निभाने के लिए गहराई से विनम्र हूं.’ धनुष के इस पोस्ट पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. फैंस ने पहले ही कह दिया है कि ये फिल्म हिट होने वाली है.
फैंस ने किए कमेंट
धनुष का पोस्ट देखने के बाद उनके फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- नेशनल अवॉर्ड पक्का है. वहीं दूसरे ने लिखा- प्राउड फैन थलाइवा. एक ने लिखा- अनएक्सपेक्टिड अनाउंसमेंट. वहीं कुछ लोग डायरेक्टर से खुश नहीं हैं. एक ने लिखा- तब तक सब ठीक था जब तक डायरेक्टर का नाम नहीं देखा था.
बता दें कलाम: द मिसाइल मैन को ओम राउत डायरेक्ट करने वाले हैं. ओम ने आखिरी बार प्रभास की फिल्म आदिपुरुष डायरेक्ट की थी. ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News