बीकानेर-बान्द्रा साप्ताहिक ट्रेन को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को देशनोक में नई ट्रेन बीकानेर- बान्द्रा टर्मिनस (मुबई) सुपरफास्ट साप्ताहिक को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि इस ट्रेन की शुरुआत 22 मई को होगी। गाड़ी संख्या 04707 बीकानेर- बान्द्रा टर्मिनस सुबह 10.30 बजे देशनोक से रवाना होकर 11.15 बजे बीकानेर स्टेशन पहुंचेगी। बीकानेर स्टेशन से 12.35 बजे ब्रांदा के लिए प्रस्थान कर अगले दिन शुक्रवार दोपहर 12 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। बीकानेर-बान्द्रा साप्ताहिक ट्रेन का ठहराव शशि किरण ने बताया कि इसके मार्ग में देशनोक, नोखा, नागौर, मेडतारोड, जोेधपुर, पाली मारवाड, मारवाड जं., फालना, आबूरोड, पालनपुर, महेसाना, साबरमती, नडियाद, आणंद जं., वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव होगा। इस स्पेशल रेलसेवा में 16 थर्ड एसी इकोनोमी व 2 पॉवरकार सहित 18 डिब्बे होगें। यह भी पढ़ें 22 मई को पीएम मोदी की देशनोक में ऐसी जनसभा हो की पाकिस्तान भी घबरा जाए : सीएम भजनलाल देशनोक रेलवे स्टेशन : क्षेत्रीय वास्तुकला को मिलेगा बढ़ावा वहीं देशनोक रेलवे स्टेशन में मंदिर वास्तुकला, मेहराब और स्तंभ विषयवस्तु शैली उपयोग में ली गई है जिससे क्षेत्रीय वास्तुकला को बढ़ावा मिलेगा। पीएम मोदी साथ ही पास में पलाना गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी का गुरुवार को बीकानेर में 3 घंटे 25 मिनट का प्रवास रहेगा। इससे पहले पुलवामा हमले के बाद हुई एयर स्ट्राइक की सुबह पीएम मोदी ने चूरू में ही पहली सभा की थी और दुनिया को यहां से एक बड़ा संदेश दिया था। यह भी पढ़ें PM Modi Bikaner Visit: पहलगाम आतंकी हमले के ठीक एक माह बाद पीएम मोदी राजस्थान से देंगे बड़ा संदेश
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS
PM Modi Bikaner Visit : बीकानेर-बान्द्रा साप्ताहिक ट्रेन को पीएम मोदी आज दिखाएंगे हरी झंडी, जानें कितने है ठहराव | Bikaner Deshnok Visit PM Modi Flag off Bikaner Bandra Weekly Train know how Many Stoppages

- Advertisement -