वक्फ पर हुआ सवाल तो PM मोदी का नाम लेकर ये क्या पूछ बैठे ओवैसी- ‘…तो भाभी कहां हैं…’

Must Read

Asaduddin Owaisi UCC: एआईएमआईएम असदुद्दीन ओवैसी (यूनिफॉर्म सिविल कोड) यूसीसी के मसले पर हाल ही में प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल भी किया. ओवैसी भारत के उस डेलिगेशन का हिस्सा भी हैं जो कि दुनिया भर में जाने वाला है. यह डेलिगेशन पाकिस्तान के काले कारनामों को लेकर कई देशों में बात करेंगे. ओवैसी ने डेलिगेशन को लेकर भी बात रखी है.
एएनआई के मुताबिक ओवैसी ने कहा, ”भाजपा उत्तराखंड में यूसीसी लेकर आई है, ये कैसा कानून है, उसमें आपने एक एकसेप्शन दे दिया, हिन्दू अनडिवाइडेड फैमिली पर ये कानून लागू नहीं होगा, अगर मैं तलाक देना चाहता हूं तो मैं अपने तरीके से दूंगा, लेकिन मोदी कहते हैं नहीं तलाक इस तरह से देना जैसा मैं बता रहा हूं, तो ये बताओ भाभी कहां हैं फिर.”
उन्होंने कहा, ”उत्तराखंड का यूसीसी दफा 25 के खिलाफ है, क्या हमारी शादी हमारे मजहब के खिलाफ है, अगर आप शादी इस तरह से नहीं करना चाह रहे हैं तो स्पेशल मैरिज एक्ट है. आर्टिकल 25 जमीर की आजादी है. कोई बोलेगा कि हम शादी नहीं करेंगे, हम बालिग हैं, हम एकसाथ रहेंगे, कानून इजाजत देता है. मेरा जमीर कहता है कि जब तक आप निकाह नहीं कर लेते तब तक आप किसी महिला को हाथ नहीं लगा सकते. इसमें आर्टिकल 14 का उल्लंघन है.”
ओवैसी ने भाजपा पर साधा निशाना
ओवैसी ने मस्जिदों का जिक्र करते हुए कहा, ”इसी उत्तराखंड में 170 मदरसों को सील कर दिया गया. उत्तर प्रदेश में 350 मजहबी जगहों को जिसमें मस्जिद, मदरसे, मजार और ईदगाह है, उसकी सीलींग कर दी गई, उस पर बुलडोजर चल जाएगा. गुजरात में भाजपा 1998 से सत्ता में है. 25 साल से सत्ता में है. अहमदाबाद के चंदोला तलाब पर 30 साल से हिन्दू-मुसलमान साथ रहते हैं. 4-8 हजार झोपड़ी को तोड़ दिया, और कहा गया कि यहां बंग्लादेशी निकले हैं. ये गरीब कहां जाएंगे, इस देश में गरीबों का क्या होगा.” 
सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनाए जाने पर क्या बोले ओवैसी 
ओवैसी ने कहा, ”तो क्या मुझे संसद में बैठना छोड़ देना चाहिए? आप हुकूमत के डेलिगेशन में जा रहे हैं भोपाल के एक मंत्री ने हमारी बेटी के बारे में अनाप शनाप बोल दिया, आप विदेश जाएंगे तो दुनिया आपसे सवाल पूछेगी, मैंने कहा मैं जवाब दे सकता हूं . भाजपा के लोग भी तो जा रहे हैं, क्या हमसे ही पूछेंगे.”

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -