Last Updated:May 22, 2025, 07:55 ISTPaytm CEO News: एक साइबर ठग ने खुद को पेटीएम का सीईओ बताकर पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा से अहम जानकारियां मांगी. पेटीएम सीईओ ने वॉट्सऐप चैट की तस्वीरें करके खुद इसका खुलासा किया है.पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्माहाइलाइट्सपेटीएम सीईओ विजय शेखर शर्मा को ठगने की कोशिश हुई.साइबर अपराधी ने खुद को पेटीएम का सीईओ बताकर ठगने की कोशिश की.विजय शेखर शर्मा ने बातचीत के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किए.नई दिल्ली. ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम के फाउंडर और सीईओ के साथ ठगी करने की कोशिश की गई. हैरानी की बात है कि साइबर अपराधी ने खुद को पेटीएम का सीईओ बताकर विजय शेखर शर्मा को चूना लगाने की कोशिश की. पेटीएम सीईओ विजय शेखर शर्मा ने एक कथित घोटालेबाज के साथ हुई मजाकिया बातचीत के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जिसने कंपनी के फंड से जुड़ी संवेदनशील जानकारी पाने के लिए उनका नाम बदलकर ठगने की कोशिश की थी. यह वाक्या वाकई हैरान करने वाला है कि कैसे 500 अरब रुपये (55,262 करोड़) की कंपनी के सीईओ को किसी साइबर अपराधी ने ठगने की कोशिश की है.
शर्मा ने सोशल मीडिया पर लिखी एक पोस्ट में व्हाट्सएप मैसेज में हुई लंबी बातचीत का खुलासा किया, जिसमें धोखेबाज ने खुद को विजय शेखर शर्मा के रूप में पेश किया और उनसे अपना ‘नया’ फोन नंबर सेव करने के लिए कहा.
एडवांस तकनीक और नकली प्रोफाइल
असली और नकली शर्मा की इस दिलचस्प भिड़ंत ने जहां सोशल मीडिया पर कई लोगों को हंसने के लिए मजबूर किया वहीं इसने डिजिटल दुनिया के स्याह पक्ष को भी उजागर किया. इस मामले ने अनजान व्यक्तियों को चालबाजियों, एडवांस तकनीक, नकली प्रोफाइल, संदिग्ध लिंक और दूसरे का रूप लेकर घोटालेबाजों द्वारा निशाना बनाए जाने की तरफ ध्यान आकृष्ट किया है.
पेटीएम संस्थापक की पोस्ट के मुताबिक, कथित धोखेबाज ने शर्मा से कंपनी के पास मौजूद वित्त का पता लगाकर सूचना देने के लिए भी कहा. धोखेबाज शख्स ने शर्मा से पेटीएम के वित्त प्रमुख का नंबर और संपर्क विवरण भी साझा करने को कहा. इतना ही नहीं, उसने शर्मा से जीएसटी दस्तावेज़ के रूप में एक संदिग्ध फाइल भी वित्त कार्यकारी को भेजने के लिए कहा.
इस पूरे घटनाक्रम में पेटीएम के सीईओ ने भी अपनी असली पहचान न उजागर करते हुए उससे वेतन वृद्धि पर विचार करने का अनुरोध किया. दूरसंचार विभाग ने इस तरह की साइबर धोखाधड़ी और वित्तीय अपराध से निपटने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए ‘वित्तीय धोखाधड़ी जोखिम संकेतक (एफआरआई)’ जारी किया है.
Chandrashekhar Guptaचंद्रशेखर गुप्ता, टीवी और डिजिटल मीडिया में 14 साल से सक्रिय हैं. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने जी न्यूज में काम किया है. वर्तमान में वह hindi.OXBIG NEWS NETWORK.com के बिजनेस सेक्शन पर काम कर रहे हैं. वे पर्सनल …और पढ़ेंचंद्रशेखर गुप्ता, टीवी और डिजिटल मीडिया में 14 साल से सक्रिय हैं. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने जी न्यूज में काम किया है. वर्तमान में वह hindi.OXBIG NEWS NETWORK.com के बिजनेस सेक्शन पर काम कर रहे हैं. वे पर्सनल … और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें OXBIG NEWS NETWORK India पर देखेंLocation :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusiness55000 करोड़ की कंपनी के मालिक को ठगने की कोशिश, सीईओ ने किया खुलासा
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News