राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम आज गुरुवार को घोषित किए जाएंगे। इस वर्ष छात्रों के लिए एक खास बात यह है कि साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों संकायों के नतीजे एक साथ जारी किए जाएंगे। परिणाम शाम 5 बजे घोषित किए जाएंगे, जिसमें राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर वर्चुअल रूप से शामिल होंगे। वहीं, बोर्ड प्रशासक व अजमेर संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा बोर्ड मुख्यालय से परिणाम जारी करेंगे।
Trending Videos
बोर्ड के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि इस वर्ष कक्षा 12वीं की परीक्षाओं के लिए कुल 8 लाख 93 हजार 616 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हुए थे। इनमें से विज्ञान संकाय के 2 लाख 73 हजार 984, वाणिज्य संकाय के 28 हजार 250 और कला संकाय के 5 लाख 87 हजार 475 विद्यार्थी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में कुल 3907 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू हुई थीं और बोर्ड की ओर से परिणाम जारी करने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
ऐसे देखें परिणाम
बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि गुरुवार शाम पांच बजे 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी सभी संकायों का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा, ताकि विद्यार्थियों को इंतजार न करना पड़े और सभी को समान अवसर मिल सके। सभी विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देख सकेंगे। इसके अलावा परीक्षार्थी अपना रिजल्ट सबसे पहले देखने के लिए अमर उजाला की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।
RBSE 10th result 2025 register and check here
RBSE 12th result 2025 register and check here
कक्षा 10वीं के परिणाम की तैयारियां भी अंतिम चरण में
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि कक्षा 10वीं के परिणाम की तैयारियां भी अंतिम चरण में हैं और उसे जल्द ही घोषित किया जाएगा। दसवीं बोर्ड रिजल्ट की तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी। शिक्षा विभाग की ओर से इस प्रक्रिया को पारदर्शी और सुचारु रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। विद्यार्थियों और अभिभावकों से अपील की गई है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से ही परिणाम की जानकारी प्राप्त करें।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network