भाखड़ा डैम की सुरक्षा को लेकर मोदी सरकार का बड़ा कदम, जानें क्यों की गई CISF की तैनाती?

Must Read

Bhakra Beas Management Board: भांखड़ा बांध के पानी को लेकर हरियाणा और पंजाब आमने-सामने आ गए हैं. विवाद बढ़ने के बाद पंजाब सरकार ने बांध पर पुलिस फोर्स लगा दी थी, जिसके बाद केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. भाखड़ा डैम की सुरक्षा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नए आदेश जारी किए हैं. जिसके मुताबिक, अब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) भाखड़ा डैम की सुरक्षा संभालेगी.
गृह मंत्रालय के मुताबिक, केंद्र सरकार ने सीआईएसएफ के 296 पदों को मंजूरी दी थी. भाखड़ा डैम की सुरक्षा के लिए 8 करोड़ 59 लाख की राशि केंद्र ने आवंटित की गई है. 
बीबीएमबी के अध्यक्ष को बना लिया था बंधक  
भाखड़ा डैम पर सीआईएसएफ के जवानों के रहने, संचार, आने-जाने की व्यवस्था और अन्य जरूरी सहूलियतें करने के भी निर्देश दिए गए हैं. हरियाणा पंजाब पानी विवाद के दौरान पंजाब सरकार ने डैम पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी थी. बीबीएमबी के अध्यक्ष जब पानी रिलीज करने गए थे तो उन्हें बंधक बना लिया गया था.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस मामले को लेकर कहा कि राज्य सरकार आगामी शनिवार को होने वाली नीति आयोग की बैठक में बीबीएमबी के मुद्दे को उठाएगी. विजय रैली को संबोधित करते हुए पंजाब सीएम ने कहा कि चूंकि जल स्तर लगातार बदल रहा है, इसलिए जल समझौते की हर 25 साल में समीक्षा की जानी चाहिए.  
‘बीबीएमबी पंजाब का करोड़ों रुपये बकाया’ 
भगवंत मान ने कहा कि पंजाब एक सीमावर्ती राज्य है, जिसने देश को भोजन उपलब्ध कराने के लिए पानी और उपजाऊ मिट्टी जैसे अपने एकमात्र उपलब्ध प्राकृतिक संसाधनों का पहले ही पूरा उपयोग किया है. पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि ये वही बीबीएमबी है जिसने पंजाब के अस्तित्व के लिए जरूरी परियोजनाओं को लेकर पंजाब से 32 करोड़ रुपये लिए थे और ये राशि राज्य को वापस नहीं दी गई. उन्होंने आगे कहा कि पंजाब पर बीबीएमबी का लगभग 150 करोड़ रुपये का बकाया है.
ये भी पढ़ें:
जासूसी कांड के बाद भारत का एक और एक्शन, दानिश के बाद PAK उच्चायोग के एक और अधिकारी को देश छोड़ने का आदेश

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -