‘मिस्टर कन्सिस्टेंट’ सूर्यकुमार यादव, टी20 में बना डाला सबसे बड़ा रिकॉर्ड; सबसे आगे निकले-OxBig News Network

Must Read

Suryakumar Yadav Records IPL 2025: सूर्यकुमार यादव ने टी20 क्रिकेट इतिहास में ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना दिया है. सूर्या ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 43 मैचों में 73 रनों की पारी खेलते हुए यह रिकॉर्ड बनाया है. मुंबई के लिए यह मैच प्लेऑफ की दृष्टि से बहुत अहम रहा और सूर्यकुमार अभी ऑरेंज कैप की दौड़ में भी बने हुए हैं. इस सीजन उन्होंने 13 मैचों में 583 रन बना लिए हैं. सूर्यकुमार यादव अब टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 25 से अधिक स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

सूर्यकुमार यादव ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 73 रन बनाए. उन्होंने अब लगातार 13 टी20 मैचों में 25 से ज्यादा स्कोर बना लिया है. इस मामले में उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी टेम्बा बावुमा की बराबरी कर ली है. सूर्य और बावुमा लगातार 13 टी20 मैचों में 25 से अधिक स्कोर बनाने का कारनामा कर चुके हैं.

सूर्या IPL 2025 में 13 पारियों में बैटिंग कर चुके हैं और और हर बार उन्होंने 25 से ज्यादा स्कोर बनाया है. इस सीजन उनका सर्वोच्च स्कोर 73 रन रहा है, जो उन्होंने दिल्ली के खिलाफ बनाया है. वहीं इस सीजन उनका न्यूनतम स्कोर 26 रन रहा, जो उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बनाया था. वो इस सीजन 4 अर्धशतक भी लगा चुके हैं.

दूसरी ओर टेम्बा बावुमा जल्द वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में दक्षिण अफ्रीकी टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. उन्होंने 2019-2020 के समय में लगातार 13 टी20 पारियों में 25 से अधिक स्कोर बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया था.

सूर्यकुमार यादव ने इसी सीजन अपने IPL करियर में 4,000 रन भी पूरे कर लिए हैं. आईपीएल 2025 शुरू होने से पहले उन्होंने 150 IPL मैचों में 3,594 रन बना लिए थे. मौजूदा सीजन में 406 रन बनाने के साथ ही उन्होंने 4 हजार रनों का आंकड़ा छू लिया था. सूर्यकुमार यादव ने अब तक अपने IPL करियर में 4,177 रन बना लिए हैं.

यह भी पढ़ें:

टीम इंडिया के खिलाफ खेलेगा दिग्गज का बेटा, भारत से भिड़ेगी इंग्लैंड की ये टीम; हुआ बड़ा एलान

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -