बेंगलुरु में रेलवे ब्रिज के पास मिला लावारिस सूटकेस, जब खोला गया तो उड़ गए होश

Must Read

Bengaluru Woman dead body in Suitcase: बेंगलुरु में बुधवार (21 मई, 2025) को एक फटे हुए नीले रंग के सूटकेस ने सनसनी मचा दी. इस फटे हुए सूटकेस के अंदर जो मिला उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. बेंगलुरु के बाहरी इलाके में स्थित पुराने चंदपुरा रेलवे पुल के पास एक फटा हुआ नीले रंग के सूटकेस पाया गया, जिसमें से एक महिला का शव बरामद हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि इस महिला की हत्या कर इसे सूटकेस में डालकर फेंक दिया गया है.
पुराने चंदपुरा रेलवे पुल के पास रहने वाले स्थानीय लोगों ने इस नीले सूटकेस को देखा और पुलिस को खबर दी. इस मामले में पुलिस ने आशंका जताई है कि इस सूटकेस के किसी चलती हुई ट्रेन से फेंका गया होगा. फिलहाल इस मामले की जांच जारी है और पुलिस आसपास के इलाके की छानबीन भी कर रही है.
पुलिस की छानबीन में क्या आया सामने?
बेंगलुरु पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि महिला की हत्या कहीं और की गई थी और उसके बाद उसके शव को सूटकेस में भरकर चलती हुई ट्रेन से बाहर फेंक दिया गया. इस मामले को लेकर एक अधिकारी ने कहा, ‘फिलहाल हम महिला की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं कि उसका नाम क्या है, उसकी उम्र और वह कहां की रहने वाली है क्योंकि शव के पास हमें किसी भी तरह को कोई पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिले हैं.’
बेंगलुरु पुलिस ने मामले में दर्ज की FIR
बेंगलुरु पुलिस ने इस मामले में एक एफआईआर दर्ज की है और महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इस संबंध में बेंगलुरु ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक (SP) सीके बाबा ने कहा, ‘हमने मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच के मुताबिक, यह सूटकेस रेलवे क्षेत्र से, संभवतः किसी चलती हुई ट्रेन से फेंका गया लगता है. हालांकि, ऐसे मामलों की जांच आमतौर पर रेलवे पुलिस करती है, लेकिन क्योंकि यह घटना हमारे क्षेत्र से जुड़ी हो सकती है, इसलिए हम भी इस मामले की जांच कर रहे हैं. सूटकेस में सिर्फ एक महिला की शव मिला है. इसके अलावा कोई आईडी कार्ड या किसी तरह का निजी सामान मिला, जिससे महिला की पहचान हो सके. हालांकि, युवती के शव को देखकर लगता है कि इसकी उम्र करीब 18 साल होगी, लेकिन अभी तक उसकी पहचान सामने नहीं आई है.’

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -