‘अफगानिस्तान की धरती से…’, CPEC पर समझौते के बाद अब तालिबान ने चीन के लिए कर दिया बड़ा ऐलान

Must Read

Afghanistan-China Relation: अफगानिस्तान में तालिबान की अंतरिम सरकार ने बुधवार (21 मई, 2025) को चीन को आश्वासन दिया है कि वह किसी भी ताकत को चीन के खिलाफ अपने देश की जमीन का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं देगी.

अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ बैठक के दौरान कहा, ‘अफगानिस्तान, चीन की सुरक्षा चिंताओं को बहुत महत्व देता है और किसी भी ताकत को चीन को नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियों के लिए अफगान क्षेत्र का उपयोग करने की अनुमति नहीं देगा.’

चीनी विदेश मत्रांलय ने जारी किया आधिकारिक बयान

इसके बाद चीनी विदेश मंत्रालय की एक आधिकारिक बयान जारी किया. चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘मुत्ताकी ने वांग यी से कहा कि अफगानिस्तान सुरक्षा क्षेत्र में चीन के साथ सहयोग को मजबूत बनाने, हिंसक अपराधों का मुकाबला करने, अफगानिस्तान में चीन के हितों की रक्षा करने और संयुक्त रूप से क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने के लिए तैयार है.’

तालिबान से चीन ने जारी रखे अच्छे संबंध

बुधवार (21 मई, 2025) को चीन, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के विदेश मंत्रियों की अनौपचारिक त्रिपक्षीय बैठक में भी भाग लेने वाले मुत्ताकी ने वांग से अलग से मुलाकात की और द्विपक्षीय मुद्दों पर भी चर्चा की. चीन 2021 में तालिबान के सत्ता पर कब्जा करने के बाद बनी सरकार के साथ राजनयिक संबंध जारी रखने वाले शुरुआती देशों में से एक था.

अफगानिस्तान की वखान कॉरिडोर नामक क्षेत्र के साथ छोटी-सी सीमा है. यह कॉरिडोर अफगानिस्तान के बदख्शां प्रांत को चीन के अस्थिर झिंजियांग प्रांत से जोड़ता है, जहां चीन ने कथित तौर पर इस्लामिक स्टेट और अल-कायदा के साथ संबंध रखने वाले ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट (ETIM) पर कार्रवाई शुरू की है.

तालिबानी और चीनी विदेश मंत्रियों ने एक-दूसरे को दिया समर्थन

मुत्ताकी ने वांग से कहा, “अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार चीन के साथ पारंपरिक मित्रता को महत्व देती है और विदेश नीति में बीजिंग का महत्वपूर्ण स्थान है. अफगान सरकार एक-चीन सिद्धांत का दृढ़ता से समर्थन और चीन के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप का विरोध करती है.”

वहीं, कम्युनिस्ट पार्टी के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य वांग ने चीन और अफगानिस्तान के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर मुत्तकी की चीन यात्रा का स्वागत किया. इस पर चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कहा, “चीन, अफगानिस्तान की स्वतंत्रता, संप्रभुता व क्षेत्रीय अखंडता के साथ-साथ अफगान लोगों की ओर से अपनाए गए स्वतंत्र विकल्पों का सम्मान करता है. चीन हमेशा की तरह, देश में जल्द से जल्द दीर्घकालिक शांति व स्थिरता हासिल करने में अफगानिस्तान सरकार का समर्थन करेगा.”

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -