‘ऑपरेशन सिंदूर तो झांकी है, हल्दी-मेहंदी अभी बाकी है’, धीरेंद्र शास्त्री ने पाकिस्तान को दी चेत

Must Read

Dhirendra Krishna Shastri: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह किया. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने आतंकियों की मदद कर रहे पाकिस्तानी सेना को भी मुंहतोड़ जवाब देते हुए उनसे एयरबेस और कई कैंप ध्वस्त किए. इस बीच बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक बार फिर ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ करते हुए आतंकियों के पनाहगार पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा.
‘ऑपरेशन सिंदूर तो झांकी है, हल्दी-मेहंदी बाकी है’
एक टीवी चैनल से बातचीत में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर तो झांकी है अभी हल्दी, मेहंदी बाकी है. उन्होंने कहा, “आतंकियों ने धर्म पूछकर मारा है वो ये जान लें कि ये नया भारत है जो घर में घुसकर मारता है. वर्तमान का भारत शास्त्र संपन्न और शस्त्र संपन्न है. अगर कोई छेड़ेगा तो छोड़ नहीं जाएगा. इस देश में अब वो हिंदुस्तानी रहते हैं जो भारत के ऊपर उंगली उठाए तो हम सब एक होकर मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार हैं.”
‘हिंदू नहीं रहेगा तो हिंदुस्तान नहीं रहेगा’
एक टीवी चैनल से बातचीत में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “हम सब ने एकता दिखाई और भारत की आर्मी ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को नेस्तनाबूद किया. हमारी सेना ने आतंकियों की जड़ों को हिलाया और 100 से ज्यादा आतंकवादियों को मार गिराया. आतंकियों ने पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों की हत्या की. इस देश कोने-कोने में जाकर हम यह करना चाह रहे हैं कि हिंदू नहीं रहेगा तो हिंदुस्तान नहीं रहेगा. हिंदुओं को जगाना और हिंदुस्तान को बचाना बहुत अनिवार्य है. ऑपरेशन सिंदूर में बेटियों ने जो काम किया वह अभूतपूर्व था.”
भारतीय सेना ने आतंकी ठिकाने तबाह किए
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत नौ में से सात हमले जम्मू-कश्मीर में पीर पंजाल रेंज के दक्षिणी इलाकों से किए, जिससे सीमा पार आतंकी ठिकानों को प्रभावी ढंग से नष्ट कर दिया गया. भारत के इस ऑपरेशन के बाद पाकिस्तानी सैनिकों का मनोबल गिर गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत का न्यू नॉर्मल है.
ये भी पढ़ें :  ऑपरेशन सिंदूर पर विवादित सोशल मीडिया पोस्ट के लिए गिरफ्तार प्रोफसर खान को अंतरिम जमानत, सुप्रीम कोर्ट ने जांच का जिम्मा एसआईटी को सौंपा

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -