नई दिल्ली. देश की दिग्गज एफएमसीजी कंपनी आईटीसी (ITC Q4 Result) कल अपने चौथी तिमाही के नतीजे पेश करने जा रही है. ऐसे में करोड़ों निवेशकों की नजर आईटीसी के शेयर और रिजल्ट दोनों पर है. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, आईटीसी द्वारा अपने सेक्टर की सभी लिस्टेड कंपनियों की तुलना में सबसे ज्यादा राजस्व पेश करने की संभावना है. 9 ब्रोकरेजेस के मनीकंट्रोल पोल के अनुसार, आईटीसी का रेवेन्यू चौथी तिमाही में 17,371 करोड़ रुपये रहने की संभावना है, जो वित्त वर्ष 24 की जनवरी से मार्च तिमाही में 16,579 करोड़ रुपये की तुलना में साल-दर-साल 4.8 प्रतिशत अधिक होगा.
हालांकि, यह नंबर पूरी तरह से तुलनात्मक नहीं है, क्योंकि मार्च 2024 के आंकड़ों में आईटीसी होटल्स की कमाई भी शामिल थी, जो अब एक अलग इकाई के तौर पर लिस्टेड होकर कारोबार कर रही है. ब्रोकरेज के अनुसार, तुलनात्मक आधार पर आईटीसी की चौथी तिमाही के लिए सेल्स ग्रोथ 6.5 से 8 प्रतिशत के बीच होनी चाहिए.
4906 करोड़ रुपये का मुनाफा संभव
कंपनी का नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में 4,906 करोड़ रुपये रहने की संभावना है, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 5,022 करोड़ रुपये था, ऐसे में मुनाफे में 2.3 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिल सकती है.
मनीकंट्रोल द्वारा किए गए सर्वे में विश्लेषकों के आय अनुमान अलग-अलग रेंज में हैं. इनमें सबसे पॉजिटिव अनुमान के अनुसार ITC का नेट प्रॉफिट साल-दर-साल आधार पर 2 प्रतिशत बढ़ेगा, जबकि सबसे नेगेटिव अनुमान के अनुसार चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ में 7.6 प्रतिशत की गिरावट आएगी.
—- Polls module would be displayed here —-
सिगरेट सेगमेंट से कितनी कमाई
आईटीसी का सिगरेट कारोबार काफी बड़ा है. ज्यादातर ब्रोकरेज के अनुसार, सिगरेट का वॉल्युम 2 से 6.5 प्रतिशत की सीमा में बढ़ने की संभावना है. मोतीलाल ओसवाल ने कहा, “सिगरेट बिजनेस में स्थिर वॉल्युम और मूल्य निर्धारण की उम्मीद है, साथ ही उत्पाद मिश्रण में सुधार से पोर्टफोलियो में वृद्धि जारी रहेगी.”
(डिस्क्लेमर: यह शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News