Last Updated:May 21, 2025, 12:01 ISTयूएस प्रेसिडेंट इलेक्शन में डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में एलन मस्क ने काफी कैंपेन किया था. हालांकि, अब उन्होंने कहा है कि वे राजनीतिक अभियानों पर कम खर्च करेंगे, और अपने कारोबार पर अधिक ध्यान देंगे. फाइल फोटोहाइलाइट्सएलन मस्क अब राजनीति से दूरी बनाएंगे.मस्क ने ट्रंप के समर्थन में 25 करोड़ डॉलर खर्च किए.मस्क अब अपने कारोबार पर अधिक ध्यान देंगे.वॉशिंगटन. दुनिया के सबसे अरबपति कारोबारियों में से एक, एलन मस्क अब पॉलिटिक्स से दूरी बनाने की सोच रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में काफी प्रचार-प्रसार और पैसा खर्च किया है, लेकिन अब वे राजनीतिक अभियानों पर कम खर्च करेंगे. उनका यह निर्णय अगले वर्ष के मध्यावधि चुनाव से पहले प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन के लिए एक झटका हो सकता है. उन्होंने दोहा (कतर) में ब्लूमबर्ग फोरम के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस निर्णय का ऐलान किया. उन्होंने यह घोषणा ऐसे समय पर की है जब मस्क ट्रम्प प्रशासन में अपनी भूमिका से पीछे हट रहे हैं और कह रहे हैं कि वह अपने कारोबार पर अधिक ध्यान देंगे.
‘भविष्य में कम काम करूंगा’
उनका यह निर्णय गवर्नमेंट एफिशिएंसी डिपार्टमेंट के साथ उनके उथल-पुथल भरे अनुभव के बाद राजनीति से उनके संभावित मोहभंग की ओर भी संकेत करता है, जो सरकारी खर्चच को कम करने के अपने लक्ष्य से काफी पीछे रह गया है. मस्क ने कहा, ‘‘मैं भविष्य में बहुत कम काम करने जा रहा हूं.’’
जब उनसे पूछा गया कि ऐसा क्यों है, तो उन्होंने जवाब दिया कि ‘‘मुझे लगता है कि मैंने काफी कुछ कर लिया है.’’ मस्क ने अमेरिका पीएसी के मुख्य योगदानकर्ता के रूप में राष्ट्रपति चुनाव अभियान में ट्रंप का समर्थन करने के लिए कम से कम 25 करोड़ डॉलर खर्च किए.
बता दें कि एलन मस्क ने अमेरिका में पिछले साल हुए राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में जमकर कैंपेन किया था. प्रेसिडेंट इलेक्शन में प्रचंड जीत मिलने के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क को “डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी” (DOGE) का प्रमुख नियुक्त किया. इस डिपार्टमेंट का मकसद संघीय सरकार में खर्च में कटौती, नौकरशाही को समाप्त करना और सरकारी एजेंसियों की रि-स्टक्चरिंग करना है.
(भाषा से इनपुट के साथ)
Chandrashekhar Guptaचंद्रशेखर गुप्ता, टीवी और डिजिटल मीडिया में 14 साल से सक्रिय हैं. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने जी न्यूज में काम किया है. वर्तमान में वह hindi.OXBIG NEWS NETWORK.com के बिजनेस सेक्शन पर काम कर रहे हैं. वे पर्सनल …और पढ़ेंचंद्रशेखर गुप्ता, टीवी और डिजिटल मीडिया में 14 साल से सक्रिय हैं. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने जी न्यूज में काम किया है. वर्तमान में वह hindi.OXBIG NEWS NETWORK.com के बिजनेस सेक्शन पर काम कर रहे हैं. वे पर्सनल … और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें OXBIG NEWS NETWORK India पर देखेंLocation :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessट्रंप के गुणगान में खर्च कर दिए 25 करोड़ डॉलर, अब एलन ने लिया ये फैसला
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News