पाकिस्तान में स्कूल बस पर हुआ आत्मघाती हमला, 4 बच्चों की मौत, 38 घायल

Must Read

Pakistan School Bus Terror Attack: पाकिस्तान में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ है. इस बार आतंकियों ने स्कूल बस को निशाना बनाया है. बलूचिस्तान के खुजदार में हुए हमले में चार बच्चों की मौत हो गई है, जबकि 38 अन्य घायल हुए हैं. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक एक आत्मघाती कार बम हमलावर ने एक स्कूल बस को टारगेट किया है. मामला बलूचिस्तान प्रांत के का है.

पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट डॉन के मुताबिक स्कूल बस जीरो पॉइंट के करीब थी. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को क्वेटा और कराची के अस्पतालों के लिए भेजा गया है. पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी ने हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा, बच्चों को निशाना बनाने वाले हमलावरों को किसी भी हाल में नहीं छोड़ा जाएगा.

देश के खिलाफ हो रही साजिश – मोहसिन नकवी

पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है. इसमें मोहसिन नकवी ने हमले में मारे गए बच्चों के परिवारों के प्रति संदेवना जाहिर करते हुए कहा, दुश्मनों ने मासूम बच्चों को शिकार बनाया है. यह हमला देश में अस्थिरता पैदा करने की घिनौनी साजिश है. देश की एकता से हर साजिश नाकाम हो जाएगी.

बलूचिस्तान को लेकर चल रहा है तनाव

पाकिस्तान में बलूचिस्तान को लेकर काफी तनाव चल रहा है. वह पाकिस्तान से अलग होकर अलग देश बनना चाहता है. बलूचिस्तान में काफी वक्त से अलगाववादी गतिविधियां चल रही हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के दौरान बलूचिस्तान के लड़ाकों ने पाकिस्तानी सेना को निशाना भी बनाया था.

आतंक का गढ़ है पाकिस्तान

पाकिस्तान आतंक का गढ़ रहा है और वह इसे भारत के खिलाफ इस्तेमाल करता रहा है. पाक की ओर से भेजे गए आतंकियों ने हाल ही में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हमला किया था. इसमें 26 पर्यटकों की जान गई थी. अब पाकिस्तान खुद भी आतंक का शिकार बन रहा है. पाक इस साल कई बार आतंकी हमला हो चुका है.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -