IPL 2025 में अचानक नियम में बड़ा बदलाव, नाखुश KKR, बीसीसीआई को चिट्ठी लिखकर जताई नाराजगी-OxBig News Network

Must Read

बारिश की वजह से मैच प्रभावित ना हो, इसलिए IPL 2025 के बचे हुए मैचों के लिए बीसीसीआई ने कुछ नए नियम जोड़े हैं. इससे कोलकाता नाइट राइडर्स नाखुश है, उन्होंने इस बाबत बीसीसीआई को चिट्ठी लिखकर अपनी नाराजगी भी जाहिर की है. टीम का मानना है कि अगर ये नियम पहले लागू किया होता तो 17 मई को उनका आरसीबी के विरुद्ध मैच रद्द नहीं होता. आपको बता दें कि इस मैच के रद्द होने के कारण केकेआर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई थी.

आईपीएल 2025 के बचे हुए 9 लीग मैचों के लिए बीसीसीआई ने प्लेइंग कंडीशन में एक बदलाव किया था, जो मंगलवार को हुए सीएसके बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच के साथ शुरू हो गया. इसके अंतर्गत अब मैच पूरा  करने के लिए अतिरिक्त 60 मिनट दिए गए हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स ने मैच ड्यूरेशन बढ़ाने को लेकर सवाल उठाते हुए बीसीसीआई को पत्र लिखा. 

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को फ्रैंचाइजी को भेजे गए ईमेल में आईपीएल के मुख्य परिचालन अधिकारी हेमंग अमीन ने कहा कि, “अतिरिक्त मिनट देने का फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि मानसून के जल्दी आने के कारण कई मैच बारिश से प्रभावित होने का जोखिम है. 

केकेआर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेंकी मैसूर ने फैसले के समय पर सवाल उठाया और पूछा कि क्या 17 मई को आईपीएल के फिर से शुरू होने के बाद बेंगलुरु में आरसीबी बनाम केकेआर मैच के बाद संशोधन किया जा सकता था, जो बारिश की वजह से रद्द हो गया था. मैसूर ने अपने ईमेल में कहा, “हालांकि नियमों में ये मध्य-सीजन बदलाव परिस्थितियों के तहत आवश्यक हो सकते हैं, लेकिन इस तरह के बदलावों को लागू करने के तरीके में अधिक स्थिरता की उम्मीद की जा सकती है.”

भारत पाकिस्तान तनाव के बीच 8 मई को आईपीएल 2025 का आयोजन स्थगित कर दिया गया था, जिसके बाद इसे 17 मई से फिर से शुरू किया. पहला मैच बेंगलुरु में आरसीबी बनाम केकेआर था. विराट कोहली को ट्रिब्यूट देने के लिए फैंस सफेद जर्सी में यहाँ पहुंचे थे लेकिन बारिश के कारण एक गेंद भी नहीं डाली जा सकी. 

रात 8.30 बजे से ओवर कम होने लगे और कट-ऑफ समय 10.56 बजे था, लेकिन लगातार बूंदाबांदी के कारण मैच 10.26 बजे रद्द कर दिया. टीमों को एक-एक अंक मिला, और केकेआर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली चौथी टीम बन गई. लेकिन अगर मैच केकेआर जीतती तो वह दौड़ में बनी रहती.

आईपीएल दौड़ से बाहर होने से हम दुखी हैं

मैसूर ने कहा कि अगर उस मैच में अतिरिक्त दो घंटे उपलब्ध होते, तो 5-5 ओवरों का मुकाबला होने की संभावना हो सकती थी. उन्होंने कहा कि जब IPL 2025 फिर से शुरू हुआ, तो यह स्पष्ट था कि 17 मई को केकेआर बनाम आरसीबी का पहला मैच बेंगलुरु में बारिश के कारण बाधित हो सकता है. बारिश का पूर्वानुमान था.

“इस मैच के रद्द होने से केकेआर के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना समाप्त हो गई. इस तरह के तदर्थ निर्णय और उन्हें लागू करने की असंगतता इस स्तर के टूर्नामेंट के लिए उचित नहीं है. मुझे यकीन है कि आप भी समझते हैं कि हम क्यों दुखी हैं.”

आईपीएल 2025 प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी टीमें

  1. चेन्नई सुपर किंग्स
  2. राजस्थान रॉयल्स 
  3. सनराइजर्स हैदराबाद 
  4. कोलकाता नाइट राइडर्स
  5. लखनऊ सुपर जायंट्स

आईपीएल 2025 प्लेऑफ में क्वालीफाई कर चुकी टीमें

  1. गुजरात टाइटंस
  2. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
  3. पंजाब किंग्स

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -