नई दिल्ली. भारतीय फार्मा सेक्टर की प्रमुख कंपनी Zydus Lifesciences ने वित्त वर्ष 2025 के लिए अपने शेयरधारकों को बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी ने 1100% का फाइनल डिविडेंड (अंतिम लाभांश) घोषित किया है, जो प्रति शेयर 11 रुपये के बराबर है. ये डिविडेंड उस शेयर पर दिया जाएगा जिसकी फेस वैल्यू (मूल्य) सिर्फ 1 रुपये है. यह प्रस्ताव कंपनी की बोर्ड मीटिंग में पास किया गया है और अब इसे 12 अगस्त 2025 को होने वाली कंपनी की सालाना आम बैठक (AGM – Annual General Meeting) में शेयरधारकों की मंजूरी के लिए रखा जाएगा.
Zydus ने शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया कि डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 25 जुलाई 2025 तय की गई है. यानी जो निवेशक इस तारीख तक कंपनी के शेयर अपने डीमैट खाते में रखेंगे, वही इस डिविडेंड के हकदार होंगे. अगर AGM में प्रस्ताव पास हो जाता है, तो डिविडेंड का भुगतान लगभग 14 अगस्त 2025 के आसपास कर दिया जाएगा.
पिछली बार से बड़ा डिविडेंड
पिछले साल यानी FY 2024 में Zydus ने 3 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया था, जबकि इस बार सीधे 11 रुपये देने का ऐलान हुआ है. इसका मतलब कंपनी की कमाई में मजबूती और शेयरधारकों को फायदा पहुंचाने की प्रतिबद्धता साफ दिखती है.
कंपनी के ताजा नतीजे
जनवरी से मार्च 2025 के बीच यानी Q4 FY 2025 में Zydus का नेट प्रॉफिट 1170.9 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के 1182.3 करोड़ रुपये से थोड़ा कम है. हालांकि प्रॉफिट में मामूली गिरावट के बावजूद, कंपनी के बाकी नतीजे शानदार रहे.
कंपनी का रेवेन्यू (कुल आमदनी) 18% बढ़कर 6528 करोड़ रुपये रही. EBITDA (Earnings Before Interest, Tax, Depreciation and Amortization – ब्याज, टैक्स, घिसावट से पहले की कमाई) 30% बढ़कर 2125.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. EBITDA मार्जिन 310 बेसिस पॉइंट्स बढ़कर 32.6% हो गया, जो यह दर्शाता है कि कंपनी ने खर्चों पर नियंत्रण रखा और प्रोडक्ट मिक्स अच्छा रहा.
शेयर का प्रदर्शन
डिविडेंड की घोषणा वाले दिन Zydus का शेयर करीब 3% गिरकर 886 रुपये पर पहुंचा. हालांकि यह गिरावट तात्कालिक मुनाफावसूली या बाजार की अस्थिरता के कारण हो सकती है. अगर पूरे साल का प्रदर्शन देखें, तो कंपनी के शेयर ने अब तक 25% की बढ़त दर्ज की है, जो इसे फार्मा सेक्टर के मजबूत स्टॉक्स में शुमार करता है.
डिविडेंड यील्ड और भविष्य की संभावनाएं
11 रुपये के डिविडेंड और 886 रुपये के शेयर भाव के हिसाब से डिविडेंड यील्ड (Dividend Yield – निवेश पर रिटर्न का अनुपात) करीब 1.24% है, जो फार्मा सेक्टर में एक अच्छा स्तर माना जाता है. Zydus के पास अमेरिका में 30 से ज्यादा दवाओं की मंजूरी के लिए अर्जी पड़ी हुई है, और कंपनी बायोसिमिलर (सस्ती बायोलॉजिकल दवाएं) व कैंसर की दवाओं पर फोकस कर रही है. इससे भविष्य में रेवेन्यू और मुनाफे दोनों में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है.
निवेशकों के लिए जरूरी
जो निवेशक इस डिविडेंड का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें 25 जुलाई से पहले अपने डीमैट अकाउंट में Zydus के शेयर रखने चाहिए. AGM में मंजूरी के बाद डिविडेंड सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.
(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए OXBIG NEWS NETWORK जिम्मेदार नहीं होगा.)
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News