Final Destination Bloodlines Box Office Collection Day 5: हॉलीवुड की हॉरर-मिस्ट्री फिल्म ‘फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइंस’ सिनेमाघरों में है. 15 मई को थिएटर्स में रिलीज हुई ये डरावनी फिल्म भारतीय दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. ‘फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइंस’ पहले दिन से ही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. कलेक्शन के मामले में ये बॉलीवुड फिल्मों को भी पछाड़ रही है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइंस’ ने पहले दिन 4.5 करोड़ रुपए से भारतीय बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था. दूसरे दिन फिल्म ने 5.35 करोड़ और तीसरे दिन 6 करोड़ रुपए कमाए. वहीं चौथे दिन फिल्म को संडे का फायदा मिला और इसने 6.6 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. पांचवें दिन भी ‘फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइंस’ ने धांसू कलेक्शन किया है.
‘फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइंस’ के पांच दिनों का कलेक्शन
दिन | भारत का नेट कलेक्शन |
---|---|
दिन 1 | ₹ 4.5 करोड़ |
दिन 2 | ₹ 5.35 करोड़ |
दिन 3 | ₹ 6 करोड़ |
दिन 4 | ₹ 6.6 करोड़ |
दिन 5 | ₹ 2.75 करोड़ |
कुल | ₹ 25.2 करोड़ |
‘रेड 2’ को भी मात दे रही ‘फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइंस’
‘फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइंस’ पांचवें दिन वर्किंग डे (मंडे) होने के बावजूद 2.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन करने में कामयाब हुई. इसी के साथ भारत में फिल्म ने कुल 25.2 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है. ये फिल्म चार भाषाओं- हिंदी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगु में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है और कलेक्शन के मामले में फिल्म अजय देवगन की ‘रेड 2’ को भी शिकस्त दे रही है. मंडे को ‘रेड 2’ ने 1.85 करोड़ रुपए का ही बिजनेस किया था.
वर्ल्डवाइड भी जमकर कमा रही ‘फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइंस’
हॉरर-थ्रिलर फिल्म ‘फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइंस’ का बजट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 23 मिलियन डॉलर बताया जा रहा है. फिल्म वर्ल्डवाइड भी जमकर नोट छाप रही है. 5 दिनों में ही इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 950 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. इस फिल्म का को जैक लिपोव्स्की ने डायरेक्ट किया है. फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन्स में कैटलिन सांता जुआना, टीओ ब्रियोन्स, रिचर्ड हार्मन, ओवेन पैट्रिक जॉयनर, रिया किहलस्टेड, ब्रेक बैसिंगर और अन्ना लोर जैसे स्टार्स नजर आए हैं.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News