कहां पैसा लगा रहे हैं विदेशी, कहां से हो रहा उनका मोहभंग, ये रहा सारा कच्चा-चिट्ठा

Must Read

नई दिल्ली. मई 2025 की पहली छमाही में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने भारतीय शेयर बाजार में खरीदारी का सिलसिला जारी रखा है. आंकड़ों के मुताबिक, इस दौरान FIIs ने कुल ₹12,800 करोड़ से अधिक की इक्विटी खरीदी, जिससे यह संकेत मिला कि वैश्विक निवेशक भारत की आर्थिक संभावनाओं को लेकर आश्वस्त हैं. खास बात यह रही कि फाइनेंशियल सर्विसेज, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और टेलिकॉम जैसे कोर सेक्टरों में मजबूत निवेश हुआ है, जो देश की आर्थिक गतिविधियों के प्रति सकारात्मक संकेत देता है.

यह निवेश ऐसे समय में हो रहा है जब दुनियाभर में ब्याज दरों को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है और अमेरिका जैसे बड़े बाजार में आर्थिक सुस्ती की आशंका है. इसके बावजूद FIIs की खरीदारी यह दिखाती है कि भारत उभरते बाजारों में निवेश के लिए एक पसंदीदा गंतव्य बना हुआ है. कई सेक्टरों में जहां उन्होंने खरीदारी बढ़ाई है, वहीं कुछ सेक्टर ऐसे भी रहे जहां से उन्होंने पूंजी निकाली है.

किन सेक्टरों में दिखा भरोसा?

फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में सबसे ज्यादा निवेश देखने को मिला, जहां FIIs ने ₹4,728 करोड़ लगाए. अप्रैल की दूसरी छमाही में यह आंकड़ा ₹22,910 करोड़ था, जिससे इस क्षेत्र में लगातार भरोसे की पुष्टि होती है. कैपिटल गुड्स में भी रुचि बरकरार रही, जहां ₹2,233 करोड़ का निवेश हुआ, जबकि इससे पहले की पखवाड़े में ₹2,944 करोड़ डाले गए थे. ऑयल एंड गैस सेक्टर में ₹2,130 करोड़ का निवेश हुआ, जो अप्रैल के ₹2,401 करोड़ से थोड़ा कम जरूर है, लेकिन ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है.

सर्विसेज और कंज़्यूमर सर्विसेज सेक्टर में भी मजबूत रुचि रही. सर्विस सेक्टर में ₹1,762 करोड़ की खरीद हुई (पिछले ₹983 करोड़ से अधिक), वहीं कंज़्यूमर सर्विसेज में ₹1,240 करोड़ का निवेश हुआ (अप्रैल में ₹1,963 करोड़ था). टेलिकॉम सेक्टर में भी ₹1,037 करोड़ की खरीद हुई, जो पिछले ₹2,511 करोड़ से कम जरूर है, लेकिन निवेश चालू है.

कहां बदला रुख?

ऑटो सेक्टर में बड़ा मूड शिफ्ट देखने को मिला. अप्रैल में जहां ₹3,207 करोड़ की बिकवाली हुई थी, वहीं मई की शुरुआत में FIIs ने ₹1,610 करोड़ की नेट खरीदारी की. आईटी सेक्टर में भी मामूली सुधार दिखा. अप्रैल में भारी बिकवाली (₹15,200 करोड़) के बाद मई की शुरुआत में ₹289 करोड़ की खरीद देखी गई.

किन सेक्टरों में दिखी बिकवाली?

FMCG में सबसे बड़ा यू-टर्न देखने को मिला. अप्रैल में जहां ₹2,917 करोड़ का निवेश हुआ था, वहीं मई की शुरुआत में FIIs ने ₹1,057 करोड़ के शेयर बेच दिए. रियल्टी सेक्टर से ₹842 करोड़ की निकासी हुई, जो अप्रैल के ₹713 करोड़ के बाद लगातार दूसरी बार बिकवाली है. हेल्थकेयर से ₹606 करोड़ और कंस्ट्रक्शन सेक्टर से ₹190 करोड़ की निकासी हुई, जो अप्रैल में क्रमश: ₹728 करोड़ और ₹2,886 करोड़ रही थी. पावर सेक्टर में भी बिकवाली बढ़ी है. अप्रैल में जहां ₹61 करोड़ की निकासी थी, वहीं मई में यह आंकड़ा बढ़कर ₹720 करोड़ से ऊपर चला गया.

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -