राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीटीआई एवं लाइब्रेरियन (संस्कृत कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 के मॉडल उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि आज रात 12 बजे तक है। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर संबंधित प्रश्नपत्र के क्रम अनुसार आपत्तियां ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं। यह परीक्षा 3, 5 और 6 मई 2025 को आयोजित की गई थी।
Trending Videos
आपत्ति केवल उन्हीं प्रश्नों पर स्वीकार की जाएगी, जिनके साथ अभ्यर्थी प्रामाणिक स्रोतों (स्टैंडर्ड या ऑथेंटिक पुस्तकों) से प्रमाण संलग्न करेंगे। बिना प्रमाण के दर्ज की गई आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। आयोग ने स्पष्ट किया है कि केवल परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों द्वारा दर्ज आपत्तियों को ही मान्यता दी जाएगी। किसी अन्य व्यक्ति द्वारा की गई आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Kota News: युवक की हत्या के बाद तनाव फैला, प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर हिस्ट्रीशीटर का मकान ध्वस्त किया
प्रत्येक प्रश्न के लिए आयोग ने 100 रुपए शुल्क (सेवा शुल्क अतिरिक्त) निर्धारित किया है, जो गैर-वापसी योग्य है। शुल्क के बिना की गई आपत्तियां अस्वीकार कर दी जाएंगी। आपत्तियां केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार की जाएंगी, डाक, ईमेल या अन्य किसी माध्यम से भेजी गई आपत्तियां मान्य नहीं होंगी। ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करने में किसी प्रकार की तकनीकी समस्या होने पर अभ्यर्थी आयोग के हेल्प डेस्क [email protected] पर ई मेल कर सकते हैं या 9352323625 तथा 734055755 पर संपर्क कर सकते हैं।
आयोग की ओर से जारी मॉडल प्रश्न पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं, जिनके आधार पर आपत्तियां दर्ज कराई जा सकती हैं। आयोग द्वारा इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद अंतिम उत्तर कुंजी जारी की जाएगी, जो परीक्षा परिणामों का आधार बनेगी। अभ्यर्थियों को समय सीमा का पालन करते हुए सावधानीपूर्वक प्रमाण सहित आपत्तियां दर्ज करानी चाहिए।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network