कभी थप्पड़ तो कभी बैट फेंककर मारा, देखें IPL इतिहास की 5 सबसे बड़ी लड़ाइयां-OxBig News Network

Must Read

इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां संस्करण अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है. 3 टीमें (GT, RCB और PBKS) प्लेऑफ में पहुंच गई है जबकि चौथे स्पॉट के लिए सिर्फ 2 टीमें (DC और MI) दावेदार बची है. लखनऊ सुपर जायंट्स सोमवार को हैदराबाद से हारकर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई. इस मैच में दिग्वेश सिंह राठी और अभिषेक शर्मा के बीच तीखी बहस हो गई, जिसने काफी बड़ा विवाद पैदा कर दिया. वैसे क्रिकेट को जेंटलमैन का खेल कहा जाता है लेकिन कई बार इसमें खिलाड़ी अपना आपा खो बैठते हैं, नौबत हाथापाई तक जा पहुंचती है. यहां हम आपको आईपीएल इतिहास की 5 सबसे बड़ी लड़ाइयों के बारे में बता रहे हैं.

आपने एमएस धोनी को बहुत कम देखा होगा जब वह गुस्से में हों, लेकिन 2019 में उनका गुस्से वाला रूप भी फैंस ने देखा जब वह अंपायर से नाराज डगआउट से चलकर मैदान के बीच में आ गए. वह अंपायर से बहस करने लगे, इसके लिए उनपर मैच फीस का 50 प्रतिशत काटकर जुर्माना भी लगाया गया. वहीं एक बार केकेआर के मालिक शाहरुख़ खान की लड़ाई वानखेड़े में गार्ड से हो गई. यहां प्लेयर्स के बीच हुई 5 सबसे बड़ी विवादित लड़ाइयों के बारे में बता रहे हैं.

कीरोन पोलार्ड और मिचेल स्टार्क के बीच विवाद

आईपीएल 2014 में कीरोन पोलार्ड और मिचेल स्टार्क के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी. इस विवाद की गंभीरता को आप इस बात से समझ सकते हो कि पोलार्ड ने मैदान पर स्टार्क की तरफ बल्ला मारने के लिए फेंक दिया था. आरसीबी बनाम एमआई इस मैच में स्टार्क ने पोलार्ड को एक बाउंसर गेंद डाली, जिसके बाद उनके पास गए और कुछ कहा. अगली गेंद पर पोलार्ड ने क्रीज छोड़ गई और गेंद नहीं खेली, लेकिन स्टार्क रुके नहीं और उनके पैरों की तरफ गेंद डाल ही दी. तभी पोलार्ड ने बल्ला मारने के लिए फेंक दिया, वो तो गनीमत रही कि स्टार्क को बैट लगा नहीं. इस विवाद के बाद पोलार्ड पर 75 प्रतिशत और स्टार्क पर 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा था.

विराट कोहली और गौतम गंभीर

एक बार तो दोनों के बीच तब विवाद हुआ था जब कोहली और नवीन के बीच बहस हुई थी, लेकिन इससे पहले भी 2013 में दोनों की तीखी भिड़ंत हुई थी. तब कोहली आरसीबी और गंभीर केकेआर के कप्तान थे. एक मैच के दौरान जब कोहली आउट होकर जा रहे थे शायद गंभीर ने कुछ कहा जिस पर कोहली गुस्सा हो गए. उन्होंने रूककर पूछा कि क्या बोल रहे हो, जिसके बाद दोनों की बहस छिड़ गई. दोनों एक दूसरे की तरफ आने लगे लेकिन साथी खिलाड़ियों और अंपायर ने दोनों को दूर कर दिया. ये विवाद कई सालों तक चर्चा में रहा था.

हरभजन सिंह ने श्रीसंत को मारा था थप्पड़

IPL 2008 में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हरभजन सिंह ने पंजाब किंग्स (तब किंग्स 11 पंजाब) के प्लेयर एस श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था. श्रीसंत ग्राउंड पर ही रोते हुए दिखे थे, जिसने सभी को हैरान कर दिया था. तब हरभजन को 11 मैचों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था, उन पर मैच फीस काटकर भी जुर्माना लगा था. हालांकि कई सालों बाद हरभजन ने माना था कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था.

विराट कोहली और नवीन उल हक़ में लड़ाई

आईपीएल 2023 में नवीन उल हक़ लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे, आरसीबी के खिलाफ एक मैच के दौरान उनकी लड़ाई विराट कोहली से हो गई. कोहली ने नवीन को जूते की धूल निकालकर इशारा भी किया, जिसके बाद मामला और बढ़ता चला गया. वैसे इसकी शुरुआत तब हुई थी तब लखनऊ ने बेंगलुरु में मैच जीता था और आवेश ने अपना हेलमेट जमीन पर मारा था. गंभीर ने भी क्राउड को चुप का इशारा किया था. ये विवाद भी काफी समय तक चर्चा में रहा.

दिग्वेश सिंह राठी और अभिषेक शर्मा के बीच बहस

लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर दिग्वेश सिंह राठी पर 2 बार पहले ही नोटबुक सेलिब्रेशन के लिए फाइन लग चुका था लेकिन वह इसे करना छोड़ ही नहीं रहे. इसी सेलिब्रेशन की वजह से तो उनकी लड़ाई अभिषेक शर्मा से हो गई. 19 मई, 2025 को हुए इस मैच में अभिषेक को आउट करने के बाद दिग्वेश ने यही सेलिब्रेशन किया और हाथों से इशारा कर अभिषेक को बाहर जाने के लिए कहा. दोनों खिलाड़ियों में तीखी बहस हुई और फिर बीच-बचाव करने के लिए अंपायर और अन्य खिलाड़ियों को आना पड़ा. अभिषेक ने हाथों से इशारा करके उनके बाल पकड़ने को कहा. बीसीसीआई ने दिग्वेश पर मैच फीस काटकर जुर्माना लगाया और एक मैच का सस्पेंशन दिया. अभिषेक पर भी फाइन लगा.

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -