बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस और आईपीएल में पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा इन दिनो सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर को लेकर काफी नाराज हैं. हाल ही में आईपीएल 2025 के राजस्थान रॉयल बनाम पंजाब किंग्स के मैच के दौरान राजस्थान के 14 साल के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी के साथ उनकी बातचीत का एक वीडियो पोस्ट हुआ था. जिसे राजस्थान रॉयलस ने अपने पेज पर शेयर किया था. इस वीडियो में प्रीति जिंटा सभी युवा खिलाड़ियों से बातचीत करती नजर आ रही हैं. बातचीत के बाद प्रीति सभी खिलाड़ियों के साथ-साथ वैभव सूर्यवंशी से भी हाथ मिलाती हैं.
हालांकि कुछ लोगो ने इस वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर उसे गलत तरीके से सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो को मॉर्फ कर कुछ ऐसी फोटो बनाई गई जिसमें प्रिति जिंटा और वैभव सूर्यवंशी को गले मिलते दिखाया गया है. यह फेक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है.
प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर जताया गुस्सा
इस पूरे मामले पर प्रतिक्रया देते हुए प्रीति जिंटा ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट X पर नाराजगी जताई और इस हरकत की निंदा की. उन्होने लिखा, ‘ये तस्वीरें मॉर्फ की हुई हैं और पूरी तरह फेक है. मुझे हैरानी है कि न्यूज चैनल भी ऐसी झूठी व मॉर्फ तस्वीरों को दिखाकर खबर चला रहे हैं.’
This is a morphed image and fake news. Am so surprised now news channels are also using morphed images and featuring them as news items !
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) May 20, 2025
सात साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी प्रीति जिंटा
एक लंबे अंतराल के बाद प्रीति जिंटा फिर से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं.आखिरी बार उन्हें 2018 में भैयाजी सुपरहिट में एक्ट करते देखा गया था.लेकिन अब वह लाहौर 1947 फिल्म के जरिए वापस बड़े पर्दे पर नजर आएंगी, जिसका निर्देशन राजकुमार संतोषी कर रहे हैं. इस फिल्म को आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं और सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं. साथ ही शबाना आजमी और अली फजल भी अहम रोल में नजर आएंगे.
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News