Jyestha Amavasya 2025: सोमवती या भौमवती मई में कौन सी अमावस्या रहेगी, यहां दूर करें कन्फ्यूजन

Must Read

Somvati Amavasya 2025: हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है, जोकि पंचांग के अनुसार किसी भी माह की 15वीं तिथि होती है. यह दिन विशेषकर स्नान, दान, व्रत, पूजा और पितरों के निमित्त तर्पण के लिए उत्तम मानी जाती है.

मई महीने में ज्येष्ठ अमावस्या पड़ेगी. ज्येष्ठ अमावस्या इसलिए भी खास होती है क्योंकि धार्मिक मान्यता के अनुसार इसी दिन शनि देव का जन्म हुआ था, इसलिए इस दिन शनि जयंती (Shani Jayanti 2025) मनाई जाती है. इसके साथ ही ज्येष्ठ अमावस्या पर वट सावित्री व्रत (Vat Savitri Vrat) भी रखा जाता है. आइए जानते हैं मई में कब है ज्येष्ठ अमावस्या.

ज्येष्ठ महीने की अमावस्या तिथि को लेकर इस साल लोगों के बीच थोड़ी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. कुछ लोग ज्येष्ठ अमावस्या की तिथि 26 मई तो वहीं कुछ 27 मई बता रहे हैं. 26 मई को सोमवार का दिन रहेगा.

अगर इस तिथि में ज्येष्ठ अमावस्या मनाई जाएगी तो इसे ‘सोमवती अमावस्या’ के नाम से जाना जाएगा. क्योंकि जब अमावस्या सोमवार के दिन पड़ती है तो इसे सोमवती अमावस्या (Somvati Amavasya) कहते हैं.

वहीं अगर मंगलवार 27 मई को अमावस्या होगी तो इसे भौमवती अमावस्या के नाम से जाना जाएगा. क्योंकि जब अमावस्या मंगलवार के दिन होती है तो इसे भौमवती अमावस्या (bhaumvati amavasya) कहा जाता है. आइए जानते हैं मई में सोमवती या भौमवती कौन सी अमावस्या रहेगी.

मई में कब है अमावस्या (Jyeshtha Amavasya 2025 Date)

पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ महीने की अमावस्या तिथि की शुरुआत सोमवार 26 मई 2025 सुबह 10 बजकर 54 मिनट से होगी, जिसका समापन मंगलवार 27 मई को सुबह 08 बजकर 30 मिनट पर होगी.

उदयातिथि के मुताबिक 27 मई को ज्येष्ठ अमावस्या होगी. यह दिन मंगलवार रहेगा, इसलिए इसे भौमवती अमावस्या कहा जाएगा. इसी तिथि पर अमावस्या से जुड़े स्नान, दान और तर्पण जैसे कार्य किए जाएंगे और शनि जयंती का पर्व भी मनाया जाएगा. 

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -