क्‍या क्रेडिट कार्ड से भी भर सकते हैं रेंट? कैसे होगा ये काम, जानिए

Must Read

नई दिल्‍ली. भारत में डिजिटल पेमेंट का चलन तेजी से बढा है. यूपीआई ने तो डिजिटल लेन-देन को घर-घर में लोकप्रिय बना दिया है. हमारे देश में शॉपिंग के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्‍तेमाल धड़ल्‍ले से होता है. वित्त वर्ष 2025 में भारत में क्रेडिट कार्ड की संख्या 10.98 करोड़ हो गई है. क्‍या आपको पता है कि आप क्रेडिट कार्ड से घर का किराया भी अदा कर सकते हैं. इससे रेंट भरने के कई फायदे हैं. यह तरीका जहां एक ओर कैशबैक और रिवॉर्ड प्वाइंट्स जैसे फायदे देता है, वहीं दूसरी ओर कैश फ्लो के बेहतर प्रबंधन में भी मदद करता है.

क्रेडिट कार्ड से किराए का भुगतान करने के लिए आपको  एक भरोसेमंद प्लेटफॉर्म को चुनना होगा. क्रेडिट कार्ड से किराया भुगतान की सुविधा CRED, PayZapp और Freecharge  जैसे ऐप्‍स देते हैं. ये प्लेटफॉर्म समय पर रिमाइंडर और रिवॉर्ड्स जैसी अतिरिक्त सुविधाएं भी देते हैं.

ऐसे करें किराए का भुगतान

सबसे पहले क्रेडिट कार्ड के ज़रिए किराया भुगतान की सुविधा देने वाले प्‍लेटफार्म का चुनाव करें. आप PayZapp, CRED या Freecharge  में से किसी एक को चुन सकते हैं. इनके अलावा कुछ अन्‍य ऐप्‍स भी क्रेडिट कार्ड से भुगतान की सुविधा प्रदान करते हैं.

—- Polls module would be displayed here —-

चयनित प्लेटफॉर्म पर साइन अप करने के बाद आपको ‘नो योर कस्टमर’ (KYC) प्रक्रिया को पूरा करना होता है. इसके बाद अपने मकान मालिक को लाभार्थी (beneficiary) के रूप में जोड़ें. बैंक खाता संख्या, IFSC कोड जैसी सभी जानकारियाँ ध्यानपूर्वक दर्ज करें. अपने रेंट एग्रीमेंट के अनुसार किराए की राशि डालें और ‘Submit’ पर क्लिक करें. इससे निर्धारित राशि सीधे मकान मालिक के खाते में ट्रांसफर हो जाएगी.

इन बातों का रखें ध्‍यान

प्रोसेसिंग फीस: क्रेडिट कार्ड से रेंट भरने की सुविधा देने वाले ऐप्‍स प्रोसेसिंग शुल्‍क वसूलते हैं. यह 0.9% से 2.5% + GST तक हो सकता है. इसलिए किसी भी ऐप्‍स पर रजिस्‍टर करने से पहले शुल्‍क के बारे में जानकारी जरूर ले लें.

ब्याज-मुक्त अवधि: क्रेडिट कार्ड पर आमतौर पर 45-50 दिनों की ब्याज-मुक्त अवधि मिलती है, जिससे नकदी प्रवाह की योजना बेहतर बनती है. आपको अपने क्रेडिट कार्ड की ब्‍याज मुक्‍त अवधि और क्रेडिट सर्कल की जानकारी जरूर होनी चाहिए.

क्रेडिट स्कोर पर प्रभाव: समय पर भुगतान करने से आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर हो सकता है, लेकिन अगर क्रेडिट लिमिट का अत्यधिक उपयोग करते हैं, तो नकारात्मक प्रभाव भी पड़ सकता है.

रिवार्ड्स की सीमाएं: हर क्रेडिट कार्ड किराया भुगतान पर रिवार्ड्स नहीं देता. कुछ कार्ड सीमित या बिल्कुल भी रिवार्ड्स नहीं देते, इसलिए आगे बढ़ने से पहले अपने कार्ड की शर्तें ज़रूर पढ़ें.

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -