नई दिल्ली. छत्तीसगढ़ के चर्चित महादेव सट्टेबाजी ऐप घोटाले की जांच का दायरा बढ़ रहा है, और अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ट्रैवल कंपनी ईजी ट्रिप प्लानर्स लिमिटेड (ईजमाईट्रिप) के सीईओ निशांत पिट्टी को भी जांच के दायरे में शामिल कर लिया है. इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है. ईटी की रिपोर्ट में कहा गया है कि निशांत पिट्टी पर आरोप है कि उन्होंने कुछ व्यक्तियों के समूह के साथ मिलकर काम किया, जिन्होंने कथित तौर पर कंपनी प्रमोटरों के सहयोग से 25 सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली कंपनियों के शेयर प्राइस में हेरफेर करने के लिए सट्टेबाजी से अर्जित होने वाली आय का इस्तेमाल किया. मनी लॉन्ड्रिंग मामलों की निगरानी करने वाले न्यायाधिकरण को सौंपे गए दस्तावेजों में ईडी ने निशांत पिट्टी के खिलाफ चार प्रमुख आरोप लगाए हैं.
क्या हैं पिट्टी पर लगे 4 बड़े आरोप
-इनमें सबसे पहले, ईडी का दावा है कि वह महादेव ऐप नेटवर्क से जुड़े एक गैरकानूनी सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म स्काई एक्सचेंज की गतिविधियों के बारे में जानते थे. दूसरा, आरोप यह है कि पिट्टी की कंपनी ने स्काई एक्सचेंज से जुड़ी दो शेल फर्मों को भुगतान किया – जिन्हें “एंट्री-प्रोवाइडिंग” संस्थाओं के रूप में पहचाना जाता है.
-तीसरा आरोप है कि ईडी ने अप्रैल में निशांत पिट्टी के घर पर तलाशी के दौरान जब्त किए गए 7 लाख रुपये को अपराध की संभावित आय माना है. एजेंसी ने कहा कि वह इस रकम को लेकर स्काई एक्सचेंज के अवैध संचालन से पैसे के संबंध से इनकार नहीं कर सकती.
—- Polls module would be displayed here —-
-निशांत पिट्टी पर चौथा आरोप, शेयर की कीमतों में हेरफेर करने के लिए कंपनी के प्रमोटरों के साथ समन्वय करने वाले एक ऑपरेटर के संपर्क में रहने का है.
6000 करोड़ का घोटाला
महादेव बेटिंग ऐप घोटाला, ₹6,000 करोड़ से अधिक एक बड़ा ऑनलाइन सट्टेबाजी और मनी लॉन्ड्रिंग स्कैम है. इस घोटाले में कई राज्यों के नेता, नौकरशाह, बॉलीवुड हस्तियां और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क शामिल हैं. सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल, दोनों छत्तीसगढ़ के निवासी, इस घोटाले के मास्टर माइंड हैं.
पिट्टी का आरोपों से इनकार
इकोनॉमिक टाइम्स के सवालों के जवाब में निशांत पिट्टी ने इन सभी आरोपों को नकार दिया है. बता दें कि महादेव गेम्बलिंग ऐप छत्तीसगढ़ में हुआ एक चर्चित घोटाला है, जिसके तार बॉलीवुड स्टार्स से भी जुड़े हैं.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News