WhatsApp यूज़ कर रहे हैं? ये 5 प्राइवेसी फीचर्स तुरंत ऑन करें वरना हो सकती है जासूसी

Must Read

Whatsapp Privacy Features: आज के डिजिटल दौर में WhatsApp सिर्फ चैटिंग ऐप नहीं बल्कि हमारी निजी ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. ऐसे में अपनी प्राइवेसी का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. WhatsApp में कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जिनसे आप अपनी चैट्स को और भी सुरक्षित बना सकते हैं. आइए जानते हैं 5 खास प्राइवेसी सेटिंग्स, जिन्हें आपको तुरंत एक्टिवेट कर लेना चाहिए.
एडवांस चैट प्राइवेसी ऑन करें
इस फीचर से आप किसी खास चैट को एक्स्ट्रा सिक्योर बना सकते हैं. इसे ऑन करने के बाद उस चैट से मीडिया डाउनलोड नहीं किया जा सकता और न ही चैट एक्सपोर्ट की जा सकती है. इसे एक्टिवेट करने के लिए चैट खोलें, टॉप पर नाम टैप करें और “Advanced Chat Privacy” चुनें.
बैकअप को करें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड
आपकी क्लाउड में सेव चैट्स भी सुरक्षित रहें, इसके लिए WhatsApp आपको बैकअप एन्क्रिप्ट करने की सुविधा देता है. इससे न तो WhatsApp और न ही Google या Apple आपकी चैट्स पढ़ सकते हैं. इसे चालू करने के लिए जाएं. Settings > Chats > Chat Backup > End-to-End Encrypted Backup > Turn On.
ग्रुप में जोड़ने की परमिशन अपने हाथ में लें
अब कोई भी आपको बिना पूछे ग्रुप में नहीं जोड़ सकेगा. आप तय कर सकते हैं कि कौन आपको ग्रुप्स में जोड़ सकता है — सभी, केवल आपके कॉन्टैक्ट्स या कुछ चुने हुए लोग. इसके लिए जाएं: Settings > Privacy > Groups और अपनी पसंद चुनें.
अनजान नंबर से कॉल? अब फोन नहीं करेगा रिंग
इस सेटिंग से अनजान नंबर से आने वाली कॉल्स ऑटोमैटिकली साइलेंट हो जाएंगी. कॉल लॉग में वो दिखेंगी लेकिन आपका फोन न रिंग करेगा न वाइब्रेट. इसे चालू करने के लिए जाएं: Settings > Privacy > Calls > Silence Unknown Callers.
‘View Once’ फीचर का इस्तेमाल करें
अगर कोई फोटो या वीडियो आप बस एक बार दिखाना चाहते हैं तो इस फीचर का इस्तेमाल करें. मीडिया एक बार देखने के बाद गायब हो जाएगा और न फॉरवर्ड होगा न सेव. इसे यूज़ करने के लिए मीडिया भेजते समय “1” वाला आइकन दबाएं और फिर भेजें.

BSNL ने फिर बढ़ाई Airtel और Jio की टेंशन, पेश किया 180 दिन वाला नया प्लान, जानें बेनिफिट्स

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -