Last Updated:May 20, 2025, 10:23 ISTDLF Share Price : डीएलएफ के चौथी तिमाही के नतीजे शानदार रहे हैं. कंपनी का मुनाफा 36% और रेवेन्यू 46% बढ़ा है. मॉर्गन स्टैनली और जेफरीज ने डीएलएफ शेयर खरीदने की सलाह निवेशकों को दी है. एक महीने में डीएलएफ शेयर 15 फीसदी उछल चुका है. हाइलाइट्सडीएलएफ के मुनाफे में 36% और रेवेन्यू में 46% वृद्धि हुई.मॉर्गन स्टैनली और जेफरीज ने डीएलएफ शेयर खरीदने की सलाह दी.नोमुरा ने डीएलएफ को न्यूट्रल रेटिंग दी है.नई दिल्ली. रियल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनी डीएलएफ के चौथी तिमाही के नतीजे शानदार रहे हैं. कंपनी के मुनाफे में जोरदार उछाल आया है और रेवेन्यू में भी बढोतरी हुई है. नतीजों से गदगद इन्वेस्टर आज डीएलएफ शेयर पर जमकर पैसा लगा रहे हैं. सुबह 10:05 बजे डीएएलएफ शेयर एनएसई पर 5.71 फीसदी की तेजी के साथ 779.80 रुपये पर कारोबार कर रहा था. ब्रोकरेज फर्म जेफरीज और मॉर्गन स्टेनली ने डीएलएफ शेयर को खरीदने की सलाह दी है, जबकी नोमुरा ने इस रियल एस्टेट स्टॉक स्टॉक को ‘न्यूट्रल’ रेटिंग दी है. साल 2025 में डीएलएफ शेयर की कीमत करीब 6 फीसदी गिरी है तो एक साल में इसमें करीब 9 फीसदी की गिरावट आई है. पिछले एक महीने में यह शेयर 15 फीसदी चढा है.
डीएलएफ (DLF) का मुनाफा चौथी तिमाही में 36% बढा है. इसी दौरान कंपनी के रेवेन्यू में 46% की वृद्धि देखने को मिली है. हालांकि चौथी तिमाही में मार्जिन पर जरूर दबाव दिखाई दिया है. वहीं, वित्त वर्ष 2025 में 44% ग्रोथ के साथ न्यू सेल्स बुकिंग रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. FY25 में सेल्स बुकिंग 21,223 करोड़ रुपये रही. न्यू सेल्स बुकिंग ग्रोथ 44% रही. चौथी तिमाही में न्यू सेल्स बुकिंग 2,035 करोड़ रुपये रही.
डीएलएफ शेयर पर ब्रोकरेज की राय
मॉर्गन स्टैनली ने डीएलएफ शेयर को ‘ओवरवेट’ रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 910 रुपये तय किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि Q4 में प्री-सेल्स अनुमान से बेहतर रहा है. कंपनी द्वारा घोषित किया गया 6 रुपये/शेयर डिविडेंड अनुमान के मुताबिक रहा.
जेफरीज ने रियल एस्टेट स्टॉक पर बुलिश नजरिया अपनाया है. ब्रोकरेज ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है. इसका टारगेट 2000 रुपये तय किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि Q4 में मजबूती कायम नजर आई. लग्जरी Dahlias प्रोजेक्ट से नतीजों को सपोर्ट मिला. कंपनी का 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का प्री-सेल्स देखने को मिला.
नोमुरा ने डीएलएफ को दी न्यूट्रल रेटिंग
नोमुरा ने डीएलएफ पर राय देते हुए कहा कि अनुमान से बेहतर रेवेन्यू से Q4 नतीजे मजबूत देखने को मिले. इंडिपेंडेंट फ्लोर से रेवेन्यू अनुमान से बेहतर रहे. कंपनी के पास नेट कैश पोजिशन 6,800 करोड़ रुपये रहै. नतीजों के बाद कंपनी ने छोटी अवधि, FY26 के लॉन्च गाइडेंस में कोई बदलाव नहीं किया है. इस स्टॉक पर ब्रोकरेज ने न्यूट्रल राय दी है. इसका लक्ष्य 700 रुपये तय किया है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessतिमाही नतीजों से गदगद इन्वेस्टर जमकर लगा रहे पैसा, 5% उछला डीएलएफ शेयर
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News